180 दिन तक चलता है Vodafone-Idea का यह यूनीक प्लान, 270GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ :- हेल्लो दोस्तों वैसे तो हम आपको हमेशा ही कोई न कोई प्लान के बार में बताते है जो अच्छे है लेकिन आज हम आपको बतायेगे एक ऐसे प्लान के बार में जो खुद में एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है तो चलिए अब हम उस प्लान के बारे में बात करे वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसकी कीमत 1449 रुपये है। हम हम प्लान के और भी बेनिफिट के बारे में बात करते है
VI 1449 प्लान
- इसकी वैलिडिटी 180 दिन की है
- इसके साथ आपको 1.5 GB डाटा हर दिन मिलेगा
- साथ ही में आपको अनलिमिटेड कॉल मिलेगे
- बात करे SMS की तो आपको 100 SMS हर दिन मिलेगे
नोट :– अगर हम बात करे की इसके साथ और क्या बेनिफिट मिलते है तो उसके बारे में निचे बताया गया है
- बिंज ऑल नाइट
- वीकेंड डेटा रोलओवर
- डेटा डिलाइट्स के तहत हर महीने फ्री में 2जीबी तक बैकअप डेटा
- Vi Movies and TV ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन
साथ ही में अगर हम और भी प्लान की बात करे तो आप निचे निचे देख सकते है
VI 479 प्लान
- इस रीचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी
- प्लान में डेली 1.5 जीबी डाटा
- अनलिमिटिड कॉलिंग
- डेली 100 एसएमएस
साथ ही में आपको इस प्लान में “Binge All Night” और “Weekend Roll Over” की सुविधा भी शामिल है। बिंज ऑल नाइट के तहत आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाती है, जो कि आपके डेली डाटा लिमिट से नहीं काटा जाता। इसके अलावा, वीकेंड रोल ओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार को कर सकते हैं।
READ ALSO:- अब सभी को मिलेगा Free में VIP Mobile Number जान लीजिये ये आसान तरीका
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने 180 दिन तक चलता है Vodafone-Idea का यह यूनीक प्लान, 270GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |