ये रहा सबसे आसान तरीका इस तरह से पहचाने नकली नोट को, जान ले फायदे में रहेंगे

– ये नकली नोट इतने कड़क होते हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये असली है या नकली

– सबसे पहले 2000 रुपये में मौजूद फीचर्स को गौर से देखें, इसमें 2000 नंबर की लेटेंट इमेज है

– इसके साथ ही असली नोट को एक तरफ झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा

– दूसरे की इसमें अंक देवनागरी में 2000 लिखा होगा और बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है

– तीसरे कि असली नोट में माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया लिखा होगा

– असली नोट की पहचान ये है कि इसमें आगे की तरफ में धागे पर भारत, RBI और 2000 लिखा होगा

– असली नोट में दायीं तरफ में नीचे 2000 का अंक हरे से नीले रंग में बदलने वाली स्याही में लिखा हुआ है और दायीं तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह है

– महात्मा गांधी के फोटो के दायीं तरफ गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज के साथ RBI का चिन्ह बना रहता है

– इस तरह आप 2000 रुपए का नकली नोट पहचान सकते है

और भी जानकारी निचे दी गई लिंक की मदद से देखे सकते है