जान ले ये रेलवे के नए नियम, जानने के बाद नही होगी यात्रा में दिक्कत

– रेलवे के न‍ियमानुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आप मिडिल बर्थ को खोलने के बाद फायदा ले सकते हैं

– आप उसे रेलवे के न‍ियम का हवाला देकर अपनी सीट पर जाने के ल‍िए बोल सकते हैं

– इसके अलावा यद‍ि द‍िन में मिडिल बर्थ वाला पैसेंजर अपनी सीट खोल रहा है, तो आप उससे मना किया जा सकता है

– सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए टीटीई रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यात्रियों के सोने के दौरान टिकट चेक नहीं कर सकता है

– यद‍ि आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू हो रही है तो रेलवे का यह न‍ियम लागू नहीं किया जाता है

– इसके मद्देजर रेलवे ने रात 10 बजे के बाद ब‍िना ईयर फोन वाले गाने सुनने या वीड‍ियो देखने पर पाबंदी लगाना शुरु कर दिया है

Click Here To Read More