Image Credit: Google
जोधपुर से साबरमती सिर्फ 6 घंटे में, राजस्थान के 5 स्टेशन से गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें कितना होगा किराया
Image Credit: Google
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों शहरों की दूरी में डेढ़ घंटे की कमी आएगी और इस रूट पर अभी तक सबसे तेज ट्रेन साढ़े सात घंटे में अपना सफर तय करती है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है
Image Credit: Google
Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations
ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी और ये दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुलाई 2023 से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार
Image Credit: Google
Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations
शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी और ये ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 बजे निकलेगी और रात 10.55 बजे पहुंचेगी
Image Credit: Google
Jodhpur Vande Bharat Train Time Table, Routes and Stations
जोधपुर वंदे भारत ट्रेन रास्ते में पाली मारवाड़ में दो मिनट, फालना में दो मिनट, आबू रोड में पांच मिनट, पालनपुर में दो मिनट, मेहसाना में दो मिनट रुकेगी
Image Credit: Google
जोधपुर से साबरमती का साधारण चेयर कार का किराया 995 रुपए है और केटरिंग के इस्तेमाल पर यही किराया 1115 रुपए हो जाएगा
Image Credit: Google
इसी ट्रेन में एक्ज्क्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए है और केटरिंग को शामिल किया जाए किराया 2130 रुपए होगा
Image Credit: Google
एक्ज्क्यूटिव चेयर कार में केटरिंग सेवा लेने पर 2325 रुपए देने होंगे और साधारण चेय़र काम में केटरिंग लेने पर 1280 रुपए चुकाने होंगे
Image Credit: Google
वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक 646 किलोमीटर का सफर तय करेगी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा इस ट्रेन में यात्रियों का करीब 2 घंटे का समय बचेगा
Image Credit: Google
वंदे भारत ट्रेन में इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन
वंदे भारत ट्रेन का किराया जानने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit: Google
सभी लेटेस्ट सरकारी योजना से जुडी जानकारी के लिए अभी हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करे।
Image Credit: Google
दोस्तों अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।