WhatsApp पर अगर कोई कर रहा है परेशान :- दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है कि WhatsApp आज के जमाने में व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, और वर्तमान समय में हर व्यक्ति WhatsApp का उपयोग करता है, WhatsAapp व्यक्तियों के लिए किसी दूसरों से बातचीत करने का बहुत ही प्रमुख साधन बन चुका है। WhatsApp से बहुत आसानी से बातचीत की जा सकती है, और साथ ही Video Call और Voice Call की सुविधा मिलती है।
WhatsAap पर कोई कर रहा है परेशान, तो यहां यहां करें शिकायत:- दोस्तों आपको पता ही है कि WhatsApp बहुत पॉपुलर हो चुका है। और व्हाट्सएप का उपयोग हर व्यक्ति करता है। जिस तरह से Whats App वर्तमान समय में जितना उपयोगी है, उसी प्रकार व्हाट्सएप के कई दुरूपयोग भी है, और इसकी कई हानियां भी होती है। Whats App सभी यूज करते हैं, और Whats App पर कई बार आपको अश्लीश मैसेज, फोटो या वीडियो आ जाते हैं। और या फिर किसी व्यक्ति द्वारा आपको भेज दिए जाते हैं। उस स्थिति में आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
अगर कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp के जरिए जानलेवा धमकी या फिर आपको कुछ गाली-गलौच जैसे SMS भेजता है और आपको परेशान करता है। तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। ताकि ऐसे मैसेज से आपको छुटकारा मिल सके।
ऐसे करें शिकायत दर्ज:- दूरसंचार के वरिष्ठ अधिकारी आशीष जोशी ने खुद ट्वीट करके बताया है। कि अगर आपको किसी व्यक्ति द्वारा अश्लीश मैसेज या फिर आपत्तिजनक SMS भेजें जाते है। तो आप नीचे दी गई ईमेल आईडी पर रिपोर्ट कर सकते हैं। और आपके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट DOT द्वारा पुलिस के पास भेजी जाती है, और पुलिस जल्द ही उस पर कार्रवाई करती है।
किसी के खिलाफ WhatsApp पर अश्लील मैसेज भेजने पर अगर आप रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते हैं। तो [email protected]
ईमेल आईडी पर आप रिपोर्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट करने से पहले आपके पास उस व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर और उस व्यक्ति द्वारा भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज के स्क्रीनशॉट होना अनिवार्य है। क्योंकि जब भी आप रिपोर्ट करते हैं, तो आपको रिपोर्ट के साथ व्हाट्सएप पर आए हुए आपत्तिजनक SMS के स्क्रीनशॉट को भी DOT को भेजना होता है।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |