WhatsApp multi-device support : क्या आप जानते है वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट कैसे काम करता है?:- हेल्लो दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट को लेके आये है आज हम बात करेगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के बारे में हम जानेगे इस फीचर का क्या मतलब है साथ ही ये कैसे काम करता है तो चलिए अब हम ऐसे विस्तार से समझते है
जाने क्या है ये फीचर
मल्टी-डिवाइस फीचर यूजर्स को मेन फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप वेब के जरिए अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप जैसे चार दूसरे डिवाइसेज पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्राइमरी फोन पर इंटरनेट नहीं होने या स्विच ऑफ होने पर भी वॉट्सऐप दूसरे कनेक्टेड डिवाइस पर काम करता रहेगा
वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट कैसे काम करता है
- सबसे पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर से अपने वॉट्सऐप को अपडेट कीजिए
- वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप ओपन कीजिए या ब्राउजर पर web.whatsapp.com खोले
- आईफोन में सेटिंग्स में लिंक्ड डिवाइसेस पर और एंड्रॉयड में थ्री-डॉट मेनू पर टैप करने पर आपको एक लिंक्ड डिवाइसेस ऑप्शन दिखेगा
- लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें और डेस्कटॉप ऐप या web.whatsapp.com पर दिख रहे कोड को स्कैन करें
- कोड स्कैन हो जाने के बाद वॉट्सऐप वेब आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करने लगेगा
- एक बार प्रोसेस हो जाने के बाद सभी कनेक्टेड डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा, भले आपके स्मार्टफोन में नेट नहीं भी हो
Read Also :-
- Broadband Plans : BSNL, JIO और AIRTEL के प्लान जानकर झूम उठोगे
- इन 5 क्वालिटी शेयर्स में पैसा लगाइए और चैन की नींद सो जाइए, जानिए टार्गेट प्राइस
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने WhatsApp multi-device support : क्या आप जानते है वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट कैसे काम करता है? के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |