इस आलेख में युवा सहकार योजना,Yuva Sahakar Yojana,युवा सहकार योजना के लिए पात्रता,युवा सहकार योजना की विशेषताये तथा लाभ,युवा सहकार योजना मेलें में शामिल देशों की सूची,युवा सहकार योजना में ऑनलाइन आवेदन,Yuva Sahakar Yojana आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
युवा सहकार योजना(Yuva Sahakar Yojana):–योजना का उद्देश्य कृषि सहकारिता के क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना है। योजना का संचालन राष्ट्रिय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार कृषि सहकारिता के क्षेत्र में अर्थ क्रान्ति लाना चाहती है। जिससे किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। राष्ट्रिय सहकारी विकास निगम द्वारा कृषि सहकारिता से सम्बंधित व्यापार के लिए अधिकतम रु 3 करोड़ तक का ऋण 5 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त किया जा सकता है। ऋण को चुकाने की अवधि लोन लेने के 2 वर्ष बाद से शुरू होगी। जिस पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज में 2% की छूट प्राप्त होगी। युवा सहकार योजना के तहत दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया गया। ताकि कृषि सहकारिता से जुड़े उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार उपलब्ध कराया जा सके। इस मेले में 35 देशों के प्रतिनिधि एवं संगठनो द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
युवा सहकार योजना के लिए पात्रता:-
1.)इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को विशेष तौर पर मिलेगा, जिसमें महिलाओं को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें परियोजना में लगने वाली लागत का लगभग 80% इस योजना के तहत मिलेगा |
2.)सामान्य जाति वर्गों में आने वाले युवाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, परंतु उन्हें लागत का 70% सरकार द्वारा दिया जाएगा |
3.)योजना के अंतर्गत जिस Start Up को 1 वर्ष पूरा हो जाएगा उसी स्टार्टअप को इस योजना के अंतर्गत, अपने Start Up को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा मदद दी जाएगी |
4.)उम्मीदवारों को यह प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है कि उम्मीदवार द्वारा शुरू किए गए बिजनेस को कम से कम 1 वर्ष हो चुका हैं और इस एक वर्ष में उन्होंने काफी सफलता अर्जित की है |
ये भी पढ़े :-
1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
2.)अन्नपूर्णा योजना क्या है
3.)राजश्री योजना
युवा सहकार योजना की विशेषताये तथा लाभ:–
1.)युवा सरकारी योजना के अंतर्गत युवाओं को कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपना नया बिजनेस आसानी से शुरू कर सकें|
2.)इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्टार्टअप को शुरू करने की प्रबल इच्छा पैदा करना है, साथ ही नये आइडिया को सामने लाना है ताकि रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें|
3.)इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 1000 करोड़ों रुपए का बजट पारित किया गया है, जिसके जरिए युवाओं को कम ब्याज पर लोन दिया जा सके अथवा सब्सिडी दी जा सके|
4.)इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को फायदा मिलेगा, खास तौर पर इसमें महिलाओं को ज्यादा फायदा दिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व उत्तरी क्षेत्र में कार्य करने वाली सहकारी समितियों को भी इस योजना के अंतर्गत विशेष लाभ प्राप्त होंगे ताकि वह स्वयं का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकें|
5.)योजना के अंतर्गत 80% तक की मदद सरकार द्वारा की जाएगी अर्थात केवल 20% खर्चा ही उम्मीदवार को खुद उठाना होगा. साथ ही इस लोन में लगने वाला ब्याज सामान्यतः लगने वाले ब्याज से 2% कम होगा|
6.)इसके अतिरिक्त सहकारी समितियों को 70% तक की मदद सरकार द्वारा दी जाएगी जिसमें 30% तक की लागत सहकारी समितियों को स्वयं करनी होंगी|
7.)इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को एक से तीन करोड़ की राशि मिलेगी अर्थात न्यूनतम एक करोड़ एवं अधिकतम 3 करोड़ की राशि की लोन के रूप में प्राप्त की जा सकती है|
8.)इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लोन 5 वर्षो के लिए दिया जायेगा अर्थात इसे 5 वर्षों में व्याज सहित लौटाना अनिवार्य हैं|
योजना का नाम युवा सहकार योजना
लाभार्थी :- स्टार्टअप शुरू करने वाले
लोन राशि :- 1 से 3 करोड़
लोन अवधि :- 5 वर्ष
वेबसाइट :- www.ncdc.in
युवा सहकार योजना मेलें में शामिल देशों की सूची:-
1.)मेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, जापान, इजरायल, चीन, ब्राजील, बंगलादेश
नेपाल, भूटान, फिजी, जर्मनी, ईरान, मलेशिया, मारीशस, रुस, स्पेन, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं।
2.)मेले का आयोजन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय संगठन नेडैक के अलावा नैफेड, एपीडा आईटीपीओ की ओर से किया जा रहा है। कृषि, वाणिज्य तथा विदेश मंत्रालय इसमें सहयोग कर रहा है।
3.)तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखंड, पुड्डुचेरी, मेघालय और गोवा व्यापार मेले के साझीदार राज्य है।
4.)इफको, आईपीएल, अमूल, सीडीबी, यूपीएल, एफएओ, लिनाक, नैफकब आदि की भी मेले में भागीदारी होगी।
युवा सहकार योजना में ऑनलाइन आवेदन:-
1.)ऑनलाइन आवेदन के लिए हमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
2.)वहां जाने के बाद हमें इस होम पेज पर कॉमेंट लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
3.)एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें कृषि व्यापार के विकल्प का चयन करना होगा।
4.)इसके बाद इस फोन में पूछी गई सभी जानकारियां तथा आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।
5.)फॉर्म भरने के बाद व्यापार से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
6.)अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को राज्य की राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के कार्यालय में जमा करना होगा।
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
2.)एकल-द्वि पुत्री योजना 2021
3.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
4.)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
ऑफिसियल site |