बस का टिकट कैसे बुक करें , गवर्नमेंट बस टिकट बुकिंग

ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग कैसे करे government bus ticket booking बस का टिकट कैसे बुक करें जनरथ बस सेवा ऑनलाइन बुकिंग sarkari bus ticket booking

बस का टिकट कैसे बुक करें :- अगर आप स्टूडेंट या कहीं घूमना फिरना या आपका कभी ना अपनी सिटी से बाहर आना जाना होता है। इसके लिए आपयह तो ट्रेन या फिर बस से आते जाते हैं। लंबी टूर के लिए आपको पहले से रिजर्वेशन टिकट बुक कराना होता है। आप यातो रिजर्वेशन टिकट किसी ईमित्र से या फिर किसी ट्रैवल्स एजेंसी से टिकट बुक कराते हैं ।इससे आपका समय भी बर्बाद होता है। तथा कभी-कभी एजेंट पैसे भी ज्यादा लेते हैं। मैं इस पोस्ट के माध्यम से बस टिकट , गवर्नमेंट बस टिकट बुकिंग , बस का टिकट कैसे बुक करें , Bus Mein Kaise Karen , Online Bus Ticket Booking Kaise Kare , बस रिजर्वेशन , जनरथ बस सेवा ऑनलाइन बुकिंग  कर सकते हैं । इसे आपके पैसों की बचत होगी साथ ही समय भी बचेगा।ऑनलाइन बस टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग ऑनलाईन मोबाईल बुक जनरथ बस सेवा ऑनलाइन बुकिंग

Phone Pe App se Online Bus Ticket Book kre :-

1.) बस टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ट्रैवल्स एजेंसी की website या app मिल जाएगी। लेकिन आप phone Pe App या पेटीएम से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

2.) अगर आप phone Pe App यूज नहीं करते हैं! तो अभी phone Pe App इंस्टॉल करें | App Install Link:- https://phon.pe/v2vvun8p

3.) एप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे । App Open होने के बाद आपको लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोलेगा | इसमें आप सिंपल मांगी गई जानकारी समेट करके लॉगइन करें!

4.) लॉगइन करने के बाद ‘App’ नाम का ऑप्शन पर क्लिक करें

5.) Apps नाम के ऑप्शन पर क्लिक करने पर यहां पर बहुत सारेअलग अलग ऑप्शन जैसे Redbus, AbhiBus, Oyo Room आदि ऑप्शन आपके सामने हैं l आपको बस बुक करनी है| इसलिए आप RedBus या AbhiBus दोनों में से किसी को एक को सेलेक्ट करें|

6.) अब जो पेज खुलेगा! उसमें मांगी गई जानकारी सबमिट करें

a.) Origin की जगह में आपको जहाँ से बस में बैठना चाहते हो

c.) Destination की जगह पर जहाँ तक जाना है वो डालिये।

d.) अब आपको जिस तारीख की टिकट बनवानी है वो डालिये।

e.) Search buses पर क्लिक कर दीजिये।

6.) अब आपके सामने कई बस ट्रेवल्स कंपनी का आप्शन आ जायेगा जैसा कि निचे Screenshot में देखे सकते है।

7.) पहले बस सेलेक्ट करनी होगी ।अब आपको अपनी सीट सेलेक्ट करनी होगी जो सीट पहले से बुक है। उसका कलर Grey or Pink होगा इसके अलावा जो सीट खाली हैl उसका रंग व्हाइट होगा

9.) सीट सेलेक्ट करने के बाद बस स्टैंड का नाम सिलेक्ट करना होगा

10.) अब आपको अपने पर्सनल डीटेल्स सबमिट करनी होगी जो टिकट show होगी
a.) मेल या फीमेल सेलेक्ट करिये
b.) अपना पूरा नाम डालिये।
c.) अपनी उम्र डालिये
d.) अपना मोबाइल नंबर डालिये
e.) अब अपना ईमेल अड्रेस डालिये और proceed to book पर क्लिक कर दीजिये

11.) यह सभी स्टेप्स कंप्लीट करने के बाद अब आपको ऑनलाइन पेमेंट पर करना होगा।ऑनलाइन पेमेंट भीम यूपीआई या डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका टिकट जनरेट हो जाएगा

इसी के साथ हीआपकी यात्रा मंगलमय हो।

Leave a Comment