जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली 2021 , जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली 2021 : इस आलेख में जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली,जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली के लिए आवश्यक दस्तावेज,जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली के लिए पात्रता,जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली की विशेषताएं एवं लाभ,जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया  हैं|

जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली 2021

 दिल्ली में तत्कालिक राज्य सरकार ने राज्य के छात्र एवं छात्राओं के लिए ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ नाम से एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कमजोर पारिवारिक आय वाले, प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी रैंक प्राप्त करने में मदद मिल सकें, इसके लिए उन्हें मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही है. इस योजना के लाभार्थियों की सूची में अब तक एसटी, एससी एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्र – छात्राओं के नाम शामिल किये गये थे, किन्तु अब इस योजना का लाभ सभी वर्ग के छात्र उठा सकेंगें| इसमें पिछड़े वर्ग के बच्चो के लिए पढ़ने की मुफ्त और अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए योजना बनाई गई है। SC/ST बच्चो को एक बेहतर ज़िन्दगी और अच्छी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराना ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के द्वारा उनका यह ही एक मात्र लक्ष्य है।

जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली

जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

1.)पहचान पत्र
2.)जाति प्रमाण पत्र
3.) आधार कार्ड
4.)कोचिंग प्रवेश सम्बंधित दस्तावेज
5.)स्कूल प्रवेश सम्बंधित दस्तावेज
6.)10वीं एवं 12वीं की मार्कसीट

जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली के लिए पात्रता :-

1.)जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत 5000 से अधिक छात्रों को लाभ दिया जायेगा।
2.)सभी उम्मीदवार कोचिंग सेंटर पर प्रक्रिया को पूरा करने में साथ देंगे और उसमे सफल रहेंगे वही इस जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का हिस्सा बन सकेंगे।
3.)जिन छात्रों के परिवार की आय ₹200000 से कम है सरकार उन्हें पूरी सहयोग राशी प्रदान करेगी ताकि वह मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा सके।
4.)यदि परिवार की आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो सरकार ऐसे छात्रों को 75% कोचिंग में शिक्षा हेतु सहयोग राशी प्रदान करेगी।
5.)अंत में कोचिंग प्रक्रिया में चयन होना आवश्यक है। यह राशी वही छात्र प्राप्त करेंगे जो सेंटर प्रक्रिया को अच्छे से पास कर लेंगे।

यह भी पढ़े :-

1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना

2.)कन्या शादी सहयोग योजना

3.)राजस्थान ग्रामीण गौरव पथ योजना

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली की विशेषताएं एवं लाभ :-

1.)इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य यह भी हैं कि राज्य के सभी छात्र एवं छात्रायें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हो. ताकि उन्हें सरकारी या निजी नौकरी के बेहतर अवसर मिले और उनका भविष्य सवर सकें|

2.)इस योजना के माध्यम से सभी जाति के ऐसे छात्र एवं छात्रायें अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करें और उनके सभी सपने पूरे हो, जिनकी आर्थिक स्थिति आम लोगों की तरह नहीं होती है. सरकार ऐसे परिवार की मदद कर उनका विकास करना चाहती हैं|

3.)ऐसे छात्र एवं छात्राएं जोकि प्रतिभाशाली होने के बावजूद वित्तीय मदद नहीं होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ होते हैं, वे सभी छात्र – छात्राएं वित्तीय सहायता प्राप्त करें ऐसा इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है|

4.)छात्र एवं छात्राओं को आय के अनुसार कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही है. यानि जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हैं उन्हें यह सुविधा मुफ्त में दी जाएगी और यदि किसी लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 से 6 लाख तक की है, तो इसके लिए उसकी कुल फीस में से 75% भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा जबकि 25% भुगतान लाभार्थियों को स्वयं करना होगा. इससे उन्हें बिना किसी परेशानी के बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी और वे सरकारी या निजी कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे|

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? :-

1.)दिल्ली सरकार ने इस योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जोकि दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना पोर्टल है, सबसे पहले आप इस पर क्लिक करें और इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचें|

2.)होम पेज पर पहुँच कर आप इसमें इस योजना के नाम वाली लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें. अब आपके सामने इस योजना में शामिल होने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म आपके सामने डिजिटल फॉर्मेट में प्रस्तुत होगा|

3)उसमें पूछी जाने वाली सभी जनकारी को भरें और सभी दस्तावेजों को उसमें संलग्न कर फॉर्म को सबमिट कर दें|

4.)इसके बाद राज्य सरकार द्वारा इसकी जाँच की जाएगी और फिर लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाएगी. और उसके आधार पर लाभार्थियों को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी|

ये भी पढ़े :-

1.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

2.)राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

3.)विधवा पेंशन योजना 

4.)Online Viklang Praman Patra Kaise 

Leave a Comment