Aasan Kisht Yojana Registration 2021 : इस आलेख में आसान किस्त योजना उत्तर प्रदेश,Aasan Kisht Yojana Registrationउत्तरप्रदेश आसान किश्त योजना का उद्देश्य,आसान किस्त के लिए पात्रता,आसान किस्त योजना यूपी के लिये जरूरी नियम,उत्तरप्रदेश आसान किश्त योजना पंजीयन, Aasan Kisht Yojana Registrationआदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
आसान किस्त योजना उत्तर प्रदेश :-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई की योजना शुरुआत की है इस योजना को आसान किस्त योजना के नाम से नामांकित किया है इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोगो को बिजली वकाया बिल देने के लिए छूट दी गई है आसान क़िस्त योजना को शुरू करने का करना ये है की किसी व्यक्ति का बिल जायदा आ जाता है तो वो ये बिल भरने में असमर्थ हो जाता है इस कारण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार आसान किस्त योजना की शुरुआत की इस योजना में व्यक्ति अपना बिल किस्तों के रूप में भर सकता है
इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो लोग 4 किलो वाट विद्युत या विद्युत भार उपयोग करते है ऐसे लोगो को किस्त के रूप में अपना बिल जमा करने में मदद मिलेगी | इस योजना में शहरी और ग्रामीण के लोगो जो 4 किलो वाट विद्युत का प्रयोग करते है उनको पात्रता बनाया गया है इस योजना के अंतर्गत विद्युत उपभोगता अपनी धनराशि इस तरह प्रदान करेंगे शहरी उपभोगता 12 किस्तों में और ग्रामीण उपभोग्ताओ 24 किस्तों में प्रदान करेंगे |
उत्तरप्रदेश आसान किश्त योजना का उद्देश्य :-
सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश आसान किश्त योजना का शुभारंभ इस उद्देश्य से किया गया है कि जिन लोगों ने अब तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, वे बिना किसी परेशानी के धीरे-धीरे अपने बिल का भुगतान कर सकें जिससे बिजली विभाग में आने वाली गिरावट की भरपाई भी की जा सके और साथ ही गरीब लोगों को अपना बिजली बिल भुगतान करने में आसानी हो|
आसान किस्त के लिए पात्रता :-
1.)अगर आप अपना बिल और किस्तों को समय पर पूरा करते है तभी आपका व्याज़ माफ होगा |
2.)अगर आप लगातार दो महीने तक बिल और किश्त जमा नहीं करते तो आपका नाम इस योजना से हटा दिया जाएगा |
3.)आसान किस्त योजना 4 किलो के वाट के कनेक्शन के लिए है |
यह भी पढ़े :-
1.)SBI मुद्रा योजना:-
2.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई:-
3.)SBI कृषक उत्थान योजना में आवेदन की प्रक्रिया:-
आसान किस्त योजना यूपी के लिये जरूरी नियम :-
1.)आसान किस्त योजना के तहत यूपी के शहरी इलाकों के बिजली उपभोक्ता 12 आसान किस्तों में चुकाने के लिये बाध्य होंगें।
2.)ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को बकाये बिल का भुगतान 24 किस्तों में करने की छूट प्रदान की जाएगी।
3.)इस योजना के लिये वही बिजली उपभोक्ता पात्र मानें जाएंगें, जिन्होंने 4 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन ले रखा है।
4.)इस योजना का लाभ उठाने के लिये सबसे पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
5.)पंजीकरण कराने के बाद आसान किस्त योजना के तहत बिल की सभी Installments Online तरीके से Paid करनी होंगीं। यह भुगतान कैश काउंटर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
6.)इस योजना का एक मुख्य नियम यह भी है कि पंजीकरण कराने के तुरंत बाद उपभोक्ता को मूल बिजली बिल (सरचार्ज रहित) की राशि का 5% अथवा न्यूनतम 1500 रूपये तुरंत जमा करने होंगें।
7.)सभी किस्तें एवं बिल समय से देने पर ही ब्याज माफ किया जाएगा।
8.)लगातार 2 मासिक किश्त एवं 2 माह का बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
9.)उपभोक्ता द्धारा सभी मासिक किश्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के बाद उसका 31 अक्तूबर 2019 तक के बकाये पर लगा सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त होगा, उन्हें सरचार्ज माफी की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।
उत्तरप्रदेश आसान किश्त योजना पंजीयन :-
उत्तर प्रदेश आसान किश्त योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा पेश की गई है, ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए आवेदनकर्ता अपने पर्सनल इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं|http://www.uppclonline.com/
इसके अलावा यह सुविधा जन सुविधा केंद्रों एवं खंड एवं उपखंड कार्यालयों में भी मौजूद है. ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए उपभोक्ता को बिजली मीटर नंबर देना अनिवार्य है, इस नंबर को डालते ही विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे बिल अमाउंट, सरचार्ज अमाउंट एवं भुगतान स्टेटस संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
यह भी पढ़े :-
1.)किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना:-
2.)ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन कैसे ले:-