Atal Pension Yojana Form in Hindi , Atal Pension Yojana Pdf , अटल पेंशन योजना क्या है , अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के योग्य उम्मीदवार , अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि , अटल पेंशन योजना विशेषताएं, अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरने के लिए जरूरी कागज , अटल पेंशन योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन
अटल पेंशन योजना क्या है :-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूरों को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (एपीवाई) शुरू की गई थी यदि आप इस योजना में शामिल होते हैं तो केंद्र सरकार आपको और आपके पति या पत्नी को जीवन भर न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है| अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को प्रति माह 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव है| इस योजना की शुरुआत जून 2015 में की गई थी मोदी सरकार की सफलतम योजनाओं में अटल पेंशन योजना भी शुमार है|
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के योग्य उम्मीदवार :- अटल पेंशन योजना में निवेश करने का सबसे बुनियादी शर्त यह है कि आप इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हो. इस समय भारत में 2.5 लाख रुपये की सालाना आय टैक्स फ्री है| ऐसे में 2.5 लाख से कम की आय वाले लोग अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|अटल पेंशन योजना में निवेश की उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष है. ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जाएगी त्यों-त्यों प्रीमियम राशि बढ़ती जाएगी. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना (अंशदान करना) अनिवार्य है| कम उम्र में प्रीमियम राशि कम जबकि अधिक उम्र में प्रीमियम राशि अधिक होगी.
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि:- अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को कम से कम प्रति माह 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये पेंशन राशि दी जाएगी | 18 साल की उम्र वाले व्यक्ति को 1000 रुपये की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 42 रुपये जबकि 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करना होगा | वहीं 40 साल की उम्र के किसी व्यक्ति को 1000 प्रति माह की पेंशन के लिए प्रति माह 291 जबकि 5000 रुपये की पेंशन राशि के लिए प्रति माह 1454 रुपये जमा करना होगा
अटल पेंशन योजना विशेषताएं :-
1.) आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं| मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
2.) यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
3.) 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा।
4.) इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती रहेगी।
5.) योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
6.) इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
7.) एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
8.) शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
9.) अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
10.) अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।
अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरने के लिए जरूरी कागज :-
1.) आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
2.) आप की न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष अधिकतम प्रवेश आयु 42 वर्ष होनी चाहिए
3.) आपका बैंक में बचत खाता होना चाहिए
4.) आपके पास आधार कार्ड होने आवश्यक है|
5.) आप केवल 1अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट (EPF, PPF, GPF इत्यादि) या NPS खाता पहले से ही है |आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं| तब भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।
अटल पेंशन योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन:-
आप अपनी निकटतम बैंक की शाखा में जा सकते हैं| अगर आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो आप ईएनपीएस पोर्टल के जरिए अटल पेंशन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होने आवश्यक है| APY अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया होती है| अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त धन नहीं है तो आपको अगले महीने की किश्त के साथ आपके खाते से पैसा काटा जाएगा साथ में आपको थोडा जुर्माना भी देना होगा जुर्माना होगा 1 रूपया प्रति 100 रुपए की किश्त जमा न करने पर सरकार प्रति वर्ष आपके कुल वार्षिक योगदान का 50% भी योगदान देगी पर सरकार के भुगतान की अधिकतम सीमा 1,000 रुपये प्रति वर्ष होगी और जहाँ सरकार केवल 5 वर्षों तक यह योगदान करेगी वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2020 तक देगी ।
अटल पेंशन योजना 2021 PDF |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)- अटल पेंशन योजना |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्या है? |