Awasiya Vidyalaya Rajasthan

इस आलेख के अंतर्गत हमने भीमराव अंबेडकर आवासीय छात्रावास योजना क्या है ,डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय कहाँ -कहाँ संचालित  हैं ,डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय योजना , डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय  सुविधाएँ ,डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय  योजना आवश्यक दस्तावेज ,Rajkiya Ambedkar Awasiya Vidyalaya Hajipur , Ambedkar Awasiya Vidyalaya Hajipur , Awasiya Vidyalaya Rajasthan  आदि का वर्णन किया |

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय निम्न स्थान संचालित हो रहे है ।:- 

1.मंडोर, जोधपुर(बालक)
2.केनपुरा , पाली(बालक)
3.हरियाली, जालौर(बालक)
4.भैसवाङा, जालौर(बालिका)
5.चाण्डपुरा, जालौर(बालक)
6.हिंगी, कोटा(बालिका)
7.मण्डाना, कोटा(बालक)
8.अटरू, बारा(बालक)
9.धनवाङा, झालावाङ(बालक)
10.पावटा, नागौर (बालिका)
11.युसुफपुरा, टोन्क (बालक)
12.वजीरपुरा, टोन्क (बालिका)
13.सुवाणा, भीलवाङा (बालिका)
14.आटूण, भीलवाङा (बालिका)
15.खोडन, बाँसवाङा (बालिका)
16.सागवाङा, डूंगरपुर (बालिका)
17.खेङा आसपुर , डूंगरपुर(बालक)
18.छाण, सवाईमाधोपुर(बालिका)
19.बगङी, दौसा(बालक)

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय योजना:कक्षा 7th, 8th, 9th, 10th, 11th &12th में भी रिक्त होने वाली सीटो पर प्रवेश दिया जाता है।कक्षा 6th मे 80 सीटो पर प्रवेश दिया जाता है । प्रवेश पास कक्षा के प्राप्ताको की मेरीट के आधार पर प्राथमिकता से क्रमशः अनाथ, विधवा-संतान, BPL तत्पश्चात APL को स्थान उपलब्धता के अनुसार प्रवेश देने का प्रावधान है ।इसकी अंतिम दिनांक 18 जून 2019 है |इसमें क्लास 6 से 12वीं तक कोई भी क्लास का विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है| जिनके माता-पिता की वार्षिक इनकम 2.50 लाख से कम होनी चाइए|

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय सुविधाएँ :-
1.) भोजन
2.) आवास
3.) गणवेश
4.)पाठ्यपुस्तके
5.)स्टेशनरी इत्यादि ।
मेरिट बनने के बाद रिक्त सीट के अनुसार फरवरी तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रहती है। बालक-बालिका के लिए पृथक -पृथक विद्यालय है ।
ये विद्यालय जर्मन गणराज्य के सहयोग से स्थापित हुए है।

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय  योजना आवश्यक दस्तावेज:-
1. एससी एसटी का प्रमाण पत्र
2.मूल निवास आय प्रमाण पत्र
3.आधार कार्ड
4.भामाशाह कार्ड
5.बैंक डायरी
6.पिछले साल की मार्कशीट

डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय योजना PDF

Official Website
जाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021
 अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं|

Leave a Comment