किफायती दाम में हाई-स्पीड इंटरनेट और OTT का मजा, Jio के पास भी नहीं ऐसा प्लान

BSNL Broad Band Recharge Plan 2023:- आज के टाइम में हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेने के लिए यूजर ब्रॉडबैंड कनेक्शन का सहारा ले रहे है। भारतीय सरकारी कंपनी BSNL भी अपने यूजर्स को कई जबर्दस्त ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर दे रही है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस प्लान में 200Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दी जाती है।

इसमें आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए टोटल 2टीबी डेटा दिए जाता है। इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 10Mbps हो जाती है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती है। आज के इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े क्योकि इसमें आपको इन प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

BSNL 1499 Broadband Plan Details

BSNL फाइबर के इस प्लान में कई धांसू एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते है। इस प्लान में आपको डिज्नी + हॉटस्टार, लायन्सगेट, सोनी लिव, जी5, और हंगामा जैसी प्रीमियम एप्लीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। BSNL के पास 200Mbps की इंटरनेट स्पीड देने वाला एक और प्लान उपलब्ध है।

इस प्लान की कीमत 1499 रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी की और से FUP लिमिट के साथ 3. 3टीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले ओटीटी बेनिफिट 999 रुपये के समान ही मिलते है।

BSNL Broadband 999 Plan Details

जियो के पास BSNL की तरह 200Mbps स्पीड देने वाला अभी कोई भी प्लान मौजूद नहीं है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस प्रीपेड फाइबर प्लान में 150Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है।

इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ में अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में अमेजन प्राइम, डिज्नी + हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 जैसे कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio Fiber 1499 Plan Details

जियो कंपनी के पास 1499 रुपये वाला फाइबर प्लान मौजूद है। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को 300Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर प्रदान करती है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग ऑफर किया जाता है।

इसमें आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में कंपनी की और फ्री अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा एप्लीकेशन का फ्री ऐक्सेस मिलता है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से किफायती दाम में हाई-स्पीड इंटरनेट और OTT का मजा, Jio के पास भी नहीं ऐसा प्लान, BSNL Broad Band Recharge Plan 2023, BSNL 1499 Broadband Plan Details, BSNL Broadband 999 Plan Details, Jio Fiber 1499 Plan Details क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप BSNL के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BSNL 365 Days Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) बीएसएनएल 1515 प्लान डिटेल्स क्या है?

Answer:- BSNL के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

2.) बीएसएनएल में 365 दिन का कॉलिंग प्लान क्या है?

Answer:- BSNL के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस योजना का लाभ 2399 रुपये प्लान के बराबर हैं। BSNL के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को 3GB रोजाना बैंडविड्थ मिलती है।

3.) BSNL 13 महीने वाला रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL के इस प्लान में की कीमत 2399 रुपए है। इसमें आपको 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ 730GB इंटरनेट डेटा फ्री कॉलिंग सहित सबकुछ फ्री मिलता है।

Leave a Comment