पहली बार खरीद रहे हैं Insurance Policy, इन 5 बातो का ध्यान रखे:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे निवेश के बारे में वैसे हम बात करेगे Insurance Policy के बारे बीमा सिर्फ टैक्स बचाने का एक साधन नहीं है यदि ठीक से चुना जाए तो बीमा पॉलिसी किसी अनहोनी घटना के दुर्भाग्यपूर्ण नतीजे के कारण आपको या आपके परिवार को होने वाले नुकसान के मुकाबले वित्तीय कवर प्रदान कर सकती है साथ ही इसका महत्व पता होना चाहिए और आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार कवर लेना चाहिए तो चलिए अब हम इन बातो के बारे में विस्तार से समझते है
Insurance Policy लेने से पहले जाने ये बाते
कंपनी की रिसर्च बेहद जरूरी
बीमा खरीदते समय, हमेशा कंपनी के दावों के निपटान अनुपात (सेटलमेंट रेशियो) की जांच करने की सलाह दी जाती है यह जीवन बीमा दावों का प्रतिशत है कि एक बीमा कंपनी ने उस वर्ष में कुल दावों की तुलना में एक वर्ष में कितने दावों निपटारा किया है
अपनी जरूरतों को समझें
बीमा लेने से पहले जान ले की आपको किस प्रकार के बीमा की जरूरत है उसी तरह के बीमा को ले
जीवन और सामान्य बीमा
जीवन बीमा पॉलिसीधारक के जीवन को कवर करने के लिए है पॉलिसी की अवधि के भीतर पॉलिसी धारक की मृत्यु की स्थिति में, बीमा कंपनी पॉलिसी के नॉमिनी व्यक्ति को एक सुनिश्चित राशि का भुगतान करेगी वहीं सामान्य बीमा स्वास्थ्य, घर, मोटर, आग और यहां तक कि यात्रा सहित सभी गैर-जीवन बीमा संपत्तियों को कवर करता है
अपना बजट चेक करें
आज कोई बहुत कम प्रीमियम पर अत्यधिक किफायती बीमा खरीद सकता है कोई अपनी जरूरत के हिसाब से कवरेज भी चुन सकता है
अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें
आपके पास आपात स्थिति में उचित स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने की क्षमता है यह आपकी रिकलर की क्षमता, आपकी भविष्य की कमाई को प्रभावित कर सकता है और आपकी बचत की रक्षा करेगा
Read Also :-
- अब TATA Group के इस ऐप से मिलेगा 10 लाख का पर्सनल लोन, जाने कैसे ले पर्सनल लोन
- क्या आप जानते है Note पर क्यों छपी होती हैं ये तिरछी लाइनें, जानिए पूरी जानकारी
- MPL App 2022 : जाने कैसे आप रोज गेम खेलकर पैसे कमा सकते है , वो भी बिना किसी investment के
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पहली बार खरीद रहे हैं Insurance Policy, इन 5 बातो का ध्यान रखे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |