CEIR webportal Kya Hain : सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे

CEIR Web Portal Kya Hain : इस आलेख में  CEIR Web Portal Kya Hain , सीईआईआर वेबपोर्टल क्या हैं ?, वेब पोर्टल क्या है, 14422 number kya hai, ceir portal, सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे ?, सिम कार्ड बदल देने पर भी काम नहीं करेगा फोन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

सीईआईआर वेबपोर्टल क्या हैं ? (CEIR Web Portal Kya Hain ) 

सभी स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर्स के लिए यह जानकारी बेहद जरुरी है. दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है. जहां चोरी किए गए मोबाइलों का पता लगाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. इसलिए अगर आपका मोबाइल कई गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने के बाद www.ceir.gov.in पर मोबाइल ब्लाक करवाएं. इसके अलावा सरकार ने ऐसे मामलों के लिए 14422 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इन माध्यमों के जरिए आपका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल सकता है.सरकार ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है. एकीकृत उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) प्रणाली नामक इस परियोजना को सुरक्षा, चोरी और मोबाइल हैंडसेटों की पुनर्संरचना सहित अन्य चिंताओं को दूर करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा बनाया गया है|
CEIR webportal Kya Hain ??

सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे ? :-

1.)ऑनलाइन चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक करने के लिए CEIR वेब पोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे
2.)इस पेज में ceir services विकल्प के अंतर्गत block stolen/lost mobile विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे
3.)इस पेज में सभी सूचनाएं लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4.)इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर request id का मेसेज प्राप्त होगा।
5.)इस आईडी को आपको याद रखना होगा। क्योंकि इस आईडी के प्रयोग से आप मोबाइल प्राप्त होने की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
6.)अब यदि खोयी /चोरी हो चुकी मोबाइल आपको मिल जाती है।
सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे

इसे भी पढ़े :-

1.)ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या हैं?:-

2.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई:-

7.)इस पेज में रिक्वेस्ट आईडी नंबर लिखने के बाद मोबाइल नंबर लिखना होगा।
8.)वही मोबाइल नंबर लिखना होगा, जो आपने ब्लाक करने के लिए फॉर्म में लिखा था।
9.)इसके बाद otp लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
10.)मोबाइल अनब्लॉक होने की स्थिति की जाँच करने के लिए check request status विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीईआईआर वेब पोर्टल से मोबाइल ब्लाक कैसे करे
11.)मोबाइल अनब्लॉक रिक्वेस्ट फॉर्म में लिखे गए रिक्वेस्ट आईडी को लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके मोबाइल अनब्लॉक स्टेटस की जानकारी आप प्राप्त कर सकेंगे।

सिम कार्ड बदल देने पर भी काम नहीं करेगा फोन :-

1.)सिम कार्ड हटा दिया जाए या फोन का IMEI नंबर बदल दिया जाए। CEIR पोर्टल एक ऐसा सिस्टम है जो चोरी किए गए या गुम हुए फोन पर मौजूद सभी तरह की सेवाओं को ब्लॉक कर देगा।

2.)यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम की तरह काम करेगा, जहां वे ब्लैक लिस्ट किए हुए मोबाइल टर्मिनल को शेयर कर सकेंगे ताकि किसी भी नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट की गई डिवाइस दूसरे नेटवर्क में काम न करे, फिर चाहे सिम कार्ड क्यों न बदल दिया जाए।

3.)सरकारी आकड़ों के अनुसार चोरी हुए मोबाइल का इस्तेमाल गलत काम के लिए धड़ल्ले से किया जाता है|

4.)सरकार के इस प्रयास से राष्ट्रीय स्तर पर इस पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी और बेवजह जो आम नागरिक फोन गुम हो जाने के बाद गलत इस्तेमाल होने पर पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे अब नहीं करने पड़ेंगे।

5.)इसके साथ ही ब्लैक मार्कीट में बिक रहे चोरी के मोबाइल की सेल पर भी रोक लगेगी।

यह भी पढ़े :-

1.)जीएसटी पंजीकरण के लाभ:-

2.)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना:-

3.)कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन:-

4.)वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

Leave a Comment