Delete Photo Ko Wapas Lane Ka Sabse Aasan Tarika:-हेल्लो दोस्तों विशेष अवसर पर लिए गए फोटो किसी खजाने से कम नहीं होते ये वो पल होते हैं जो आप अपने पास सहज कर रखना चाहते हैं वो पल तो कभी शायद लोट कर ना आ पाए पर आप उन फोटो को देख कर एक बार फिर उन पालो को जीने का अनुभव कर पाते हैं ऐसे में ये फोटो आपकी भावनाओ से जुड़े होते हैं हम आजकल इन फोटो को अपने मोबाइल कि गैलरी में सहज कर रखते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश कभी कभी आपके फ़ोन से गलती से कोई फोटो डिलीट हो जाता हैं जिससे आपको बहुत खेद होता हैं क्योंकि आप वापस पीछे के समय में जाकर फोटो नहीं ले सकते तो दोस्तों आपको आज आपके अनमोल खजाने से डिलीट हुए यादगार पल वापस लाने का तरीका बता रहे हैं आइये जानते हैं अपने डिलीट हुए फोटो को कैसे रिकवर करे
डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
डिलीट फोटो वापस कैसे लाये इसका जवाब यह है कि डिलीट फोटो वापस लाने के अनेक तरीके हैं कुछ तरीके बिल्कुल अधिकृत है जो आपके फोन में पहले से ही देखने को मिल जाते हैं लेकिन यह तरीके हर स्थिति में वर्क नहीं करते जिसको हम आगे जान सकेंगे और दूसरा उपाय यह है कि आप अपने फोन में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल करके अपनी सारी पुरानी डिलीटेड फोटोज को रिकवर कर सकते हैं आइये जानते हैं एक एक कर सभी तरीके
Official Method डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
आजकल के अधिकतर फोनो में ये तरीका आता है अगर आपके पास Realme या Redmi का मोबाइल है या फिर कोई भी दूसरा नया मोबाइल है या iPhone भी है तो आप बहुत ही आसानी से गलती से डिलीट फोटोज को वापस ला सकते हो आजकल के सभी फोनो में एक सेटिंग होती है सेटिंग नहीं एक तरह का विकल्प होता है जिससे आप अपने डिलीट किये हुए फोटो या फिर गलती से डिलीट किये हुए फोटोज को फिर से वापस ला सकते हो अलग अलग फ़ोन में इसका नाम अलग होता है जैसे Recycle Bin, Recently Deleted ये विकल्प आपके गैलरी में ही होता है जब भी आप कोई फोटो डिलीट करते है तो आपकी डिलीट फोटो इन्ही विकल्प में चली जाती है जिसको आप 30 दिन के भीतर भीतर कभी भी Recover कर सकते हो यदि आपका फ़ोन बहुत ज्यादा पुराना हैं और उसमें ये विकल्प नहीं हैं या आपने वहा से भी उस फोटो को हटा दिया हैं तो भी आप हमारे द्वारा बताये तरीके से अपने फोटो को वापस रिकवर कर सकते हैं
फोन लॉक कैसे तोड़े | How to break mobile Lock
डिलीट फोटो वापस कैसे लाये App
अगर आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो डिलीट फोटो वापस लाना बहुत आसान हो जाता है क्योंकि Playstore पर आपको बहुत सारे ऐसे App मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डिलीट फोटो वापस ला सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में
DiskDigger Photo Recovery App से डिलीट फोटो को वापस लाये
इस App के द्वारा डिलीट फोटो वापस लाना बहुत ही आसान हैं ये फोटो वापस लाने का एक बेहतरीन App हैं आपको हमारे द्वारा सुझाये स्टेप्स को फॉलो करना है सबसे पहले आपको DiskDigger Photo Recovery App को Playstore से इंस्टॉल करना हैं उसके बाद आपको App को ओपन करना है और सारी परमिशन दे देनी है और फिर Start Basic Photo Scan वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको सारे डिलीट किये फोटोज दिख जाएंगे आपको जिस फोटो को भी वापस लाना है उन फोटोज को सेलेक्ट करके Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपके सारे डिलीटेड फोटोज आपकी गैलरी में आ जाएंगे
Bank Account: अब घर बैठे बदल सकते है अपने खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये स्टेप करें फॉलो
SD Card से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये
अगर आपको सिर्फ अपने SD Card से हुए डिलीट फोटोज को वापस लेकर आना है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं सर्वप्रथम आपको DiskDigger Photo Recovery Windows App अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है फिर आपको अपना SD Card अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना है कनेक्ट करने के बाद आपको DiskDigger Photo Recovery Windows App को Open करना है फिर आपको सभी फोटोज को स्कैन करना है फिर आपको सारी डिलीट फोटोज एक साथ दिख जाएंगी आपको जिन भी फोटोज को वापस से Recover करना है उनको सेलेक्ट कर लेना है और फिर Recover वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है कुछ ही मिनटों में आपकी सारी फोटोज रिकवर हो जाएंगी और आपके विंडोज फाइल में सेव हो जाएंगी