Delhi Ladli Beti Yojana 2021 : दिल्ली लाडली योजना, दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,दिल्ली लाड़ली योजना के लिए योग्यता,दिल्ली की लाडली योजना का उद्देश्य,लाड़ली बेटी योजना दिल्ली के तहत वित्तीय सहायता,दिल्ली लाडली योजना में ऑनलाइन आवेदन,Delhi Ladli Beti Yojana,लाडली योजना फॉर्म 2019,लाडली योजना फॉर्म ऑनलाइन,लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर,लाडली योजना फॉर्म pdf,लाडली स्कीम स्टेटस चेक दिल्ली
दिल्ली लाडली योजना (Delhi Ladli Beti Yojana 2021 )
दिल्ली सरकार द्वारा लाड़ली बेटी योजना को वर्ष 2008 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनका उज्वल भविष्य सुनिश्चित करना है। अभी हाल ही में केजरीवाल सरकार ने लाड़ली बेटी योजना के तहत कुछ परिवर्तन किये है। ताकि इस योजना को और भी बेहतर बनाया जा सके।इसके तहत आर्थिक सहयोग की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी के जन्म लेने के एक वर्ष के अन्दर एवं दिल्ली के सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 90 दिन के अन्दर योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन के बाद महिला एवं बाल विकास कार्यालय दिल्ली द्वारा बच्ची के नाम एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर बेटी के अभिभावक को एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवाना होगा। इस खाते में योजना के तहत मिलने वाली धनराशी को योजना के अनुसार निर्धारित चरणों में बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा।
दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)पासपोर्ट-साइज की एक फोटो
2.)आधार कार्ड
3.)आवासीय प्रमाण पत्र
4.)आय एवं जाति प्रमाण पत्र
5.)बैंक अकाउंट
6.)स्कूल की जानकारी
दिल्ली लाड़ली योजना के लिए योग्यता :-
1.)आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए|
2.)बच्ची के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
3.)लाडली योजना का लाभ परिवार में दो लड़कियों के जन्म पर ही मिल सकता है|
4.)बच्ची जिस स्कूल में पढ़ती है उसे दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए|
ये भी पढ़े :-
1.)प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
4.)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
दिल्ली की लाडली योजना का उद्देश्य :-
1)बेटियों के जन्म पंजीकरण को बढ़ावा देना।
2.)सामाजिक और आर्थिक रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाना।
3.)कन्या भ्रूण हत्या को एवं लिंग अनुपात की असमानता को नियंत्रित करना है
4.)समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करना।
5.)लड़कियों के शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्राओं के स्कूल छोड़ने की दर को कम करना।
6.)छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
लाड़ली बेटी योजना दिल्ली के तहत वित्तीय सहायता :-
1.)यदि बच्ची का जन्म अस्पताल या किसी अन्य मेडिकल संस्था में होता है। तो उन्हें इसके लिए 11,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं यदि उसका जन्म घर या किसी अन्य जगह पर होता है, तो इसके लिए उन्हें 10,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
2.) छात्राओं के स्कूली एवं अकेडमिक वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा 5 किस्तों में भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। जोकि सीधे आवेदक के एसबीआई अकाउंट में डाली जाएगी। सभी डिपाजिट की हुई क़िस्त की राशि 5-5 हजार रूपये की होगी। ये राशियां पहली, चौथी एवं 9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान, 10 वीं कक्षा को पास करने के बाद एवं 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान दी जाएगी।
दिल्ली लाडली योजना में ऑनलाइन आवेदन :-
1.)लाडली योजना में आवेदन के लिए दिल्ली के महिला एवं बाल विकास कार्यालय से लाडली योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा।
2.)इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करके जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करना होगा।
3.)योजना में पंजीकरण स्वीकार होने के बाद लाभार्थी बेटी के नाम पर एक यूनिक आईडी नंबर जारि किया जाएगा।
4.)आवेदक को इस यूनिक आईडी नंबर एसबीआई बैंक में दिखाकर बेटी के नाम से जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलना होगा।
5.)योजना के निर्धारित शर्तों के अनुसार दिल्ली सरकार की और से बैंक खाते धन राशि जमा किया जाएगा।
6.)योजना के तहत बेटी के 18 वर्ष पुरे होने पर योजना के लाभ की धनराशी बेटी को प्राप्त हो सकेगी।
टोल फ्री नंबर:- 180-022-9090,011-23381892
ये भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना