Digi Locker क्या है Digilocker App

इस आलेख में DigiLocker क्या है,DigiLocker का उद्देश्य,Digi Locker कितना सुरक्षित है ,DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?,DigiLocker के फायदे क्या है आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है|

Digi Locker क्या है:- आजकल इन्टरनेट के बढ़ते प्रयोग को देखते सरकार ने सब कुछ digital करने का सोचा है, सरकार ने digital india के तहत सभी सरकारी योजना तथा बैंक सभी को ऑनलाइन करने का विचार किया है , इसी कड़ी में digilockre नाम की एक योजना चलाई है जिसमें हम अपने डॉक्यूमेंट को सॉफ्ट कॉपी के रूप में ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। इस लॉकर में सेव सभी डॉक्यूमेंट उतने ही मान्य है जितने हार्ड कॉपी मान्य है |digilocker के तहत हम अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन वेबसाईट पर या मोबाइल ए्लीकेशन में स्टोर कर सकते हैं। अब आपका पहचान पत्र आपके फ़ोन में सेव हो या आपके पर्स में पड़ा हो दोनों बराबर बात है |

DigiLocker का उद्देश्य:- डिजिटल लॉकर स्कीम का उद्देश्य दस्तावेजों के कागजी रूप को कम करना है. इसके अलावा ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान का चलन बढ़ाना भी एक मकसद है| इस पोर्टल की मदद से ई-दस्तावेजों का आदान-प्रदान पंजीकृत कोष के माध्यम से किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन दस्तावेजों की प्रामाणिकता सुनिश्चित होगी| आवेदक अपने दस्तावेज को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, इसके साथ ही डिजिटल ई-साइन सेवा का उपयोग कर उन पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. इन डिजिटल हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों को सरकारी संगठनों या अन्य संस्थाओं के साथ साझा किया जा सकता है|

सुरक्षा की द्रष्टि  से  Digi Locker की उपयोगिता :-
Digi Locker की security की बात करे तो Digi Locker उतना ही सुरक्षित है जैसे की हमारा bank account या net banking | digi locker मे हमे एक user id और password बनाना होता है | और उसे हमें अपने आधार कार्ड से लिंक करना होता है | साथ में हमे अपना mobile number भी registered करना होता है |  आप digi locker मे अपना account बना लेते है |जब कभी आपको digi locker में से अपना कोई certificate use करना हो तो आप अपने user id और password से login करना होगा | फिर आपके registred mobile number पर एक OTP आयेगा ,आपको उस code को login करने के बाद डालना होगा | तभी आप अपने certificate,document को देख सकेंगे, और इनका use कर सकेंगे | इस तरह से कहा जाये तो digi locker बिल्कुल हमारे bank account की तरह ही सुरक्षित है |

Digi Locker पर अकाउंट कैसे बनाएं:- 
1.)सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं|
2.)इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें|
3.)नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें|
4.)इसके बाद DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें|
5.)इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें|
6.)अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं|

DigiLocker क्या है,DigiLocker का उद्देश्य,Digi Locker कितना सुरक्षित है ,DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?,DigiLocker के फायदे क्या है ?,digilocker,digilocker app,digilocker application,digilocker login,digilocker cbse,digilocker username,digilocker sign up,digilocker apps download,digilocker apk,digilocker gov in login,digilocker account,digilocker download

DigiLocker के फायदे क्या है :- 
1.)DigiLocker में कभी भी डॉक्यूमेंट ख़राब नहीं हो सकते | कई ऐसे जरुरी कागज होते है जो कुछ सालो बाद पीले पड़ जाते है या खराब हो जाते है | लेकिन जब आप अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके डिजीलाकर में सेव कर देते है | तो ऐसी सारी समस्याओ का समाधान हो जाएगा |
2.)डिजिटल लाकर का एक सबसे बड़ा फायदा यह है | कि जो डॉक्यूमेंट DigiLocker में सेव हो गए वो कभी नही खो सकते | पहले क्या होता था कि हमे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को summit करने के लिए साथ ले जाना होता था | और कभी कभी ऐसे में हमारे डाक्यूमेंट्स खो जाते थे |
3.)Digital लाकर में सेव डाक्यूमेंट्स आप दुनिया के किसी भी कोने से use कर सकते है |
4.)अब डिजिटल लाकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में मान्य है | क्योंकि डिजीलाकर केंद्र सरकार की योजना है | और कोई भी संस्था या संगठन उसे मानने से इंकार नही कर सकता |
5.)डिजिटल लाकर लांच होते समय ही सरकार ने ये भी ऐलान कर दिया था कि अब किसी सरकारी ऑफिस में डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नही है सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर दे काम हो जाएगा.सके लिये बस आपके पास इन्टरनेट होना चाहिए |

यह भी जाने :-

1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना

2.)मुख्यमंत्री आवास योजना

3.)कन्या शादी सहयोग योजना

official site

Leave a Comment