Emergency Alert: भारत सरकार ने किया एक नई शुरूआत लोगों पे किया ट्रॉयल, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज

Emergency Alert: भारत सरकार ने किया एक नई शुरूआत लोगों पे किया ट्रॉयल, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Emergency Alert से जुडी हुई जानकारी के बारे में बतायेगे के वैसे क्या आपके फोन पर भी एक Buzzer की आवाज के साथ कोई मैसेज आया है क्यूकी कुछ महीने में कई मौकों पर लोगों के फोन पर इस तरह के मैसेज आए हैं साथ ही इस तरह के मैसेज का मकसद किसी इमरजेंसी के वक्त लोगों तक तेजी से सूचना पहुंचाना है और ये अलर्ट सिस्टम सेल ब्रॉडकास्ट का हिस्सा है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Emergency Alert

पिछले कुछ दिनों से आपके फोन में एक मैसेज आ रहा होगा मैसेज आते समय फ़ोन में मोबाइल इमरजेंसी अलर्ट करके एक नोटिफिकेशन दे रहा होगा अगर आप में ऐसा नहीं आया हो तो आपके दोस्त या रिश्तेदार में ऐसा जरुर आया होगा या और ये मैसेज सोशल मीडिया पर जम कर ट्रेंड भी कर रहा है अगर आपके फोन पर भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है ये अलर्ट मैसेज डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से भेजा जा रहा है जो एक सैंपल टेस्टिंग का हिस्सा है साथ ही ये एक पैन-इंडिया अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जो सभी यूजर्स को धीरे-धीरे भेजा जा रहा है

क्या है इस अलर्ट मैसेज का मतलब

वैसे अलर्ट मैसेज Emergency alert: Extreme के नाम से आ रहा है और इसमें लिखा हुआ है कि ये एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है साथ ही इस मैसेज को इग्नोर कर दें और इस पर किसी ऐक्शन की जरूरत नहीं है इस मैसेज को पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट करने के लिए भेजा गया है इसका उद्देश्य पब्लिक सेफ्टी को बेहतर करना और उन्हें इमरजेंसी के वक्त समय से अलर्ट प्रोवाइड करना है

Emergency Alert: भारत सरकार ने किया एक नई शुरूआत लोगों पे किया ट्रॉयल, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज

Emergency Alert Massage जरूरी क्यों है

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक टेस्टिंग संदेश है और इस संदेश को कृपया ध्यान ना दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यक्ता नहीं है यह संदेश भारत सरकार भेज रही है अपको बता दें कि सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग इमरजेंसी अलर्ट में उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है

भारत सरकार ने इस इसकी ट्रायल कर रही है की जब भी आपके लोकेशन के आस में भूकंप या फिर कोई समस्या की सम्भावना बने तब अपको ये मैसेज भेजे जा सके और आप अपनी जान की सुरक्षा खुद ही कर सके इस लिए इसकी ट्रायल भारत सरकार कर रही है

Read Also

 

Leave a Comment