इस आलेख में एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए,Generate Debit Card Pin Through ATM,internet banking के जरिए सबी एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन,phone से 1 SMS भेजकर SBI Pin create कैसे करे,SBI ATM के जरिए PIN generate कैसे करे,Generate Debit Card Pin Through ATMआदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |
एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए(Generate Debit Card Pin Through ATM):-
डिज़िटल इंडिया के मुहीम को आगे बढाने के क्रम में बैंकों द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए ग्रीन पिन की सुविधा शुरू की गयी है। पहले बैंक खाता खोलने के बाद डेबिट कार्ड के साथ एटीएम पिन नंबर भी कूरियर से घर के पते पर बैंक द्वारा भेज दिया जाता था। किन्तु अब ग्रीन पिन सुविधा के तहत बैंक खाता खोलने के बाद उसी बैंक के एटीएम में जाकर डेबिट कार्ड पिन बनाना होता है। बैंकों द्वारा कुरियर से एटीएम पिन भेजना बंद करने का कारण एटीएम पिन की गोपनीयता की सुरक्षा को बनाए रखना है।
नए SBI ATM Card का PIN Generate करने के तरीके:-
internet banking के जरिए सबी एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन:-
1.)SBI online website को अपने computer में open करे.
https://www.onlinesbi.com/
2.)अपने internet banking की details enter करे और login करे.
3.)अब main menu से e-services के option पर click करे.
4.)अगले screen से left menu से ATM services के option पर click करे और screen पर दिखाए गए options से New ATM Card Activation पर click करे.
5.)अपना नया ATM card नंबर दर्ज करे और activate button पर click करे. कुछ ही समय में आपका ATM card activate हो जाएगा.
6.)इसी screen से अब left menu से ATM services के option पर click करे और screen पर दिखाए गए options से ATM pin generation पर click करे.
7.)नए window में से “by One Time password” या “by profile password” में से किसी एक option का चुनाव करे.
5.)अब नए screen पर ऊपर चुने गए option के मुताबिक़ OTP (mobile me SMS के द्वारा प्राप्त होगा) या अपना profile password दर्ज करे.
6.)अब आपको ATM Pin के पहले दो अंक दर्ज करने है. अपने पसंद के कोई भी 2 अंक type करे.
7.)अब आपको अगले 2 अंक आपके mobile में SMS के जरिए प्राप्त होंगे. यह 2 अंक बताए गए फील्ड में enter करे.
8.)अब आपका 4 digit का ATM pin तैयार हो गया है. इसी तरह आप आसानी से कुछ ही मिनटों में internet banking के जरिए SBI ATM pin generate कर सकते है.
यह भी पढ़े :-
1.)डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं:-
2.)FSSAI लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
3.)निरोगी राजस्थान अभियान योजना:-
phone से 1 SMS भेजकर SBI Pin create कैसे करे:-
1.)अपने phone में आपको नीचे दिया गया SMS format type करने है.
PIN⏘<xxxx>⏘<yyyy>
2.)यहाँ पर xxxx की जगह पर अपने debit/credit card के आखिरी 4 अंक type करे और yyyy के जगह पर अपने account नंबर के आखरी 4 अंक type करे.
3.)यही कोड कुछ इस तरह होगा – PIN 1234 5678
4.)अब यह कोड 567676 यह नंबर पर send करे. कृपया ध्यान दे की यह SMS के लिए अपने mobile ऑपरेटर के अनुसार चार्ज देना पड़ेगा. आम तौर पर यह चार्ज 3 rs. होता है.
5.)अब आपको अपने phone पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP को आप किसी भी नज़दीकी ATM machine में इस्तेमाल कर के ATM Pin generate कर सकते है. यह OTP २४ घंटो के लिए वैध होगा.
SBI ATM के जरिए PIN generate कैसे करे:-
1.)नए डेबिट कार्ड का एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
2.) बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और नया डेबिट कार्ड होना चाहिए।
3.)नए डेबिट कार्ड का पिन एटीएम से बनाने के लिए जिस बैंक का अकाउंट है। उसी बैंक के एटीएम पर जाना होगा।
4.)अब एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाना (insert) करने के बाद निकालना होगा।
5.)एटीएम स्क्रीन पर हिंदी और English भाषा में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
6.)इसके बाद स्क्रीन पर Set/Regenerate ATM Pin विकल्प का चयन करना होगा।
7.)इसके बाद enter your account number लिखा हुआ आएगा। अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना होगा। इसके बाद correct विकल्प का चयन करना होगा।
8.)इसके बाद दुबारा अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना होगा और correct विकल्प पर क्लिक करना होगा।
9.)अब एटीएम स्क्रीन पर enter your registered mobile number का विकल्प आएगा।
10.)आपको अपने बैंक खाते से लिंक्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखना होगा। फिर press correct विकल्प का चयन करना होगा।
11.)इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट OTP का मेसेज प्राप्त होगा।
इस OTP को लिखने के बाद press correct विकल्प का चयन करना होगा।
12.)इसके बाद re-enter your new pin लिख कर आएगा। अब आपको 4 डिजिट का नया पिन नंबर लिखना होगा।
13.)फिर से मेसेज लिख कर आयगा re- enter new pin आपको फिर अपना वही पिन नंबर लिखना होगा।
14.)इसके बाद pin changed successfully लिख कर आएगा।
15.)इस प्रकार आप डेबिट कार्ड ग्रीन पिन बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।