क्या आप जानते है आपकी कार कितनी सुरक्षित है, यूं मिलेगी सारी जानकारी:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे car को लेकर की कितनी सुरक्षित है आपकी car साथ ही हम आपको बता दे की कार लेने जाने से पहले सबसे पहले हमें कार की सेफ्टी का ध्यान रखना होता है हमारे अंदर सबसे पहले सवाल यही उठता है कि यह कार कितनी होगी हमारे लिए सिर्फ अगर सेफ्टी की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम ग्लोबल एनसीएपी का आता है ईएसआई के बारे एम् हम निचे विस्तार से समझेगे
ग्लोबल एनसीएपी क्या है ?
- सुरक्षा को निश्चित करना ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global New Car Assessment Program) का होता है
- टेस्टिंग के दौरान कार को जीरो से 5 स्टार के बीच में रेटिंग भी दी जाती है
- एनसीएपी द्वारा फाइव स्टार रेटिंग मिलने वाली कारों को सबसे ज्यादा सेफ माना जाता है
- ऐसे में जो कारों को जीरो रेटिंग मिलती है वह कारे सबसे ज्यादा खराब होती है
ग्लोबल एनसीएपी का क्या काम है?
इसमे टेस्टिंग करके उन्हें सेफ्टी कार रेटिंग देती है यदि कार को जांच करते समय कार में कुछ भी परेशानी दिखती है तो उसकी डेट इन जीरो कर देती है हमेशा टेस्टिंग के दौरान कार को टेस्ट का स्कोर 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जाता है और उसे क्रैश किया जाता है
ग्लोबल एनसीएपी के बारे में
- ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की स्थापना 2011 में हुई थी 2012 में आसियान एनसीएपी भी स्थापित हुआ
- ऐसे में इस को अंतर्राष्ट्रीय मंच के स्वरूप पर स्थापित किया गया था
- इसका मुख्य कारण स्थापना करने का यह था कि कार की टेस्टिंग यह काफी अच्छी तरीके से करेंगे
- ऐसे में रेटिंग के हिसाब से उसका को लॉन्चिंग के लिए प्रवेश किया जाएगा
- यदि जिसका को फाइव स्टार रेटिंग मिलती है वह लोगों के लिए काफी से अवतार माने जाते हैं
- जिनको जीरो रेटिंग मिलती हैं वह लोगों के लिए काफी खराब मानी जाती है
- ऐसे में पहले एपी 1978 में अमेरिका में राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था
- इसके बाद 1993 में ऑस्ट्रेलिया एनसीएपी की शुरुआत हुई थी
Read Also :-
- Electric Hero Splendor Bike :- न्यू लुक में लौट रही है ये बाइक, सिंगल चार्ज में 240 km की रेंज
- जाने क्यू मिल रही है कम कीमत पर Honda Activa और Hero splendor, जाने डिटेल्स
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने क्या आप जानते है आपकी कार कितनी सुरक्षित है, यूं मिलेगी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।