इस तारीख से इन AC ट्रेन में करना होगा आधे किराये का भुगतान, यहाँ देखे नई कीमत

इस तारीख से इन AC ट्रेन में करना होगा आधे किराये का भुगतान, यहाँ देखे नई कीमत:- हेल्लो दोस्तों भारतीय रेलवे की तरफ से AC Local में यात्रा करने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है साथ ही रेलवे की तरफ से क‍िराये में 50 प्रत‍िशत तक की कमी की जा रही है नया क‍िराया 5 मई से लागू हो चूका है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से समझते है

AC ट्रेन में करना होगा आधे किराये का भुगतान

सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी क‍िए गए बयान के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने जनता की तरफ से लंबे समय से की जा रही मांग को मंजूर करते हुए क‍िराया घटाने का फैसला क‍िया है

  • इस बदलाव को 5 मई से लागू क‍िया जाएगा
  • मुंबई में एसी लोकल का क‍िराया कम करने के ल‍िए सरकार को कई सुझाव म‍िले थे
  • साथ ही सुझाव में 20 से 30 प्रत‍िशत तक क‍िराया कम करने के ल‍िए कहा गया था
  • CSMT से ठाणे के बीच का क‍िराया फ‍िलहाल 130 रुपये है ज‍िसे अब घटाकर 90 रुपये क‍िया जा रहा है
  • साथ ही कल्‍याण से CSMT के 210 रुपये क‍िराये को घटाकर 105 रुपये क‍िया जा रहा है

नोट :- क‍िराये में कटौती होने के बाद एसी लोकल में यात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ने की उम्‍मीद है अभी तक कम ही यात्री एसी लोकल में सफर करते थे इसका कारण क‍िराया ज्‍यादा होना बताया जा रहा था

READ ALSO:-

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने इस तारीख से इन AC ट्रेन में करना होगा आधे किराये का भुगतान, यहाँ देखे नई कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment