SBI बैंक के ATM कार्ड को कैसे ब्लॉक करे, जानिए यह तरीके आसानी से होगा काम

SBI बैंक के ATM कार्ड को कैसे ब्लॉक करे, जानिए यह तरीके आसानी से होगा काम:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको SBI बैंक के एटीएम से जुडी हुई जानकरी देगे वैसे हम आपको बता दे की अगर आप किसी भी कारण के लिए अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है और कई बार लोग जल्दबाजी में बैंक card को एटीएम और शॉपिंग मॉल में भूल जाते है ऐसे में एटीएम card का गलत प्रयोग होने से बचाने के लिए अपने एटीएम card को जल्दी से block कर देना चाहिए तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

SBI के एटीएम कार्ड को ऑफलाइन कैसे ब्लॉक करे

आप किसी भी कारण से अपने एटीएम को बंद करना चाहते है तो card को block करने के लिए जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी SBI Bank की ब्रांच में संपर्क करें इसके साथ ही बैंक अधिकारी card block करने का reason पूछ सकता है ऐसे में बैंक अधिकारी को पूछी गई सही जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि वे एटीएम card को block कर सके और आपके बैंक खाते में जमा पूंजी का गलत प्रयोग से बचाने के लिए ATM card बंद कर दे

SMS की मदद से ATM कार्ड को ब्लॉक कैसे करे

जैसा की आपको पता है की अगर आपका एटीएम खो जाये या चोरी हो जाने पर आपको अपना एटीएम कार्ड बंद करवा देना चाहिए या फिर किसी भी कारण से अपने एटीएम को बंद करना चाहते है तो आप SMS की मदद से भी अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है ATM card block करने के लिए मोबाइल के message बॉक्स में कैपिटल अक्षर में BLOCK लिखें उसके बाद फिर स्पेस देकर कार्ड के आखिरी 4 digits लिखकर 567676 पर message (जैसे- BLOCK <space> last 4 digits send to 567676) कर दे ऐसे में हम आपको बता दे की मैसेज के रिप्लाई में कन्फर्मेशन के लिए SMS आएगा जिसमें एटीएम card block होने की टिकट नंबर, तारीख और समय की डिटेल दी होगी

फ़ोन कॉल की मदद से SBI का ATM कार्ड कैसे ब्लॉक करे

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी अपने कार्ड के खोने और चोरी या फिर किसी भी कारण से अपने एटीएम को बंद करना चाहते है तो खाताधारक अपने एटीएम card को बैंक नंबर पर call करके बंद कर सकता है साथ ही एटीएम card block करने के लिए बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर पर call करना होगा साथ ही कार्ड ब्लॉक करने के लिए 1800-11-22-11 or 1800-425-3800 पर call के दौरान खाता धारक को स्टेप टू स्टेप निर्देशों का पालन करना होगा

SBI एटीएम कार्ड को ऑनलाइन तरीके से कैसे ब्लॉक करे

आप किसी भी कारण से अपने एटीएम को बंद करना चाहते है तो हम आपको बता दे की अगर खाताधारक के पास SBI इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो SBI कार्ड को गुम या चोरी होने की स्थिति में ऑनलाइन कार्ड ब्लॉक कर सकते है तो चलिए अब ऑनलाइन तरीके से कार्ड को ब्लॉक करने के तरीके के बारे में जानते है

  • सबसे पहले आप कार्ड ब्लॉक करने के लिए https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं
  • उसके बाद ई-सर्विस टैब में ATM कार्ड सर्विसेज पर जाकर Block ATM Card पर क्लिक करें
  • अब खोए हुए कार्ड से संबंधित account number को सेलेक्ट करें
  • ऐसे में कुछ डिटेल पूछी जाएगी जिनको कम्पलीट करने के बाद continue पर क्लिक करें
  • साथ ही ATM card block का reason डिटेल से भरे और submit पर क्लिक करें
  • बैंक की ओर से खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा
  • अब OTP वेरीफाई करने के बाद SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा
  • लेकिन हम आपको बता दे की ऑनलाइन block कार्ड को ऑनलाइन unblock नहीं कर सकते है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने SBI बैंक के ATM कार्ड को कैसे ब्लॉक करे, जानिए यह तरीके आसानी से होगा काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment