ख़राब सिबिल स्कोर के चलते नहीं हो रही कार फाइनेंस तो जानिए कैसे मिलेगा कार लोन:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको कार से जुडी हुई जानकरी के बारे में बतायेगे वैसे हम आपको बता दे की कुछ सालों में सिबिल स्कोर यानि आपकी क्रेडिट रेंकिंग को लेकर बैंकों ने सख्ती बढ़ा दी है साथ ही लोन की किश्तें समय पर नहीं भर पाने या अन्य कारणों के चलते लोगों का ये स्कोर कुछ हद तक खराब भी हुआ है तो चलिए अब हम जानते है कैसे आप लोन ले सकते है
अच्छा सिबिल स्कोर नही होने पर भी कार लोन कैसे ले
जैसा की आपको पता है की कार लोन एक सिक्योर्ड लोन कहलाता है और ये कम सिबिल स्कोर में भी दिया जाता है साथ ही सिक्योर्ड लोन होने के बाद भी बैंक आखिर क्यों नहीं कम स्कोर पर भी कार लोन पास करते हैं इसके पीछे भी दो बड़े कारण हैं और कम स्कोर होने के बाद भी आप कैसे लोन ले सकते हैं इसके बारे में आज हम जानेगे
मूवेबल असेट क्या है
यह कार मूवेबल असेट में आती है और लोन डिफॉल्ट के केस में मूवेबल असेट की रिकवरी मुश्किल हो जाती है
डेप्रिसिऐशन क्या है
यह कार एक ऐसा असेट है जिसका हर साल डेप्रिसिऐशन होता है और ऐसे में असेट की वैल्यू टाइम के साथ कम होती जाती है
जानिए कैसे मिलेगा कम सिबिल स्कोर पर कार लोन
- हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की लोन लेने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि पहले कोई कंज्यूमर लोन जैसे टीवी, मोबाइल, फ्रिज आदि खरीद कर उस पर लोन लिया जाए और उसकी 6 किश्तें सही समय पर चुका कर सिबिल स्कोर को सही किया जाए
- साथ ही आप एनबीएफसी से भी लोन के लिए संपर्क कर सकते हैं ये कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देते हैं लेकिन इनका इंट्रेस्ट रेट ज्यादा होता है
- वैसे सैलेरी बेस्ड अकाउंट पर कम सिबिल स्कोर में भी लोन मिल जाता है क्योंकि बैंक को सैलेरी बेस्ड सिक्योरिटी मिलती है लेकिन इसमें बैंक ज्यादा इंट्रेस्ट रेट लेते हैं
नोट :- हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैंक 700 के ऊपर का सिबिल स्कोर काफी अच्छा मानते हैं और इस पर आसानी से कार लोन मिल जाता है साथ ही एनबीएफसी 550 से ऊपर के स्कोर पर भी आपको कार लोन दे सकते हैं लेकिन ये उनकी टर्म और कंडीशन पर डिपेंड करता है
Read Also
- सिर्फ 20 हजार से करे बिज़नेस शुरू जल्द ही बन जायेगा ब्रांड
- मेकअप लगाने का ये तरीका जान ले, बॉयफ्रेंड देखते ही खुश हो जायेगा
- 90% को नही पता इसका उतर, क्या आप बता सकते है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ख़राब सिबिल स्कोर के चलते नहीं हो रही कार फाइनेंस तो जानिए कैसे मिलेगा कार लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।