India vs Pakistan World cup 2023: भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत, सात विकेट से हराया

India vs Pakistan World cup 2023: भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत, सात विकेट से हराया:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको क्रिकेट से जुडी हुई जानकरी के बारे में बतायेगे इसके साथ ही भारत की इस मैच में जीत हुई है वैसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया ऐसे में टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा उसकी यह आठवीं जीत है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

India vs Pakistan Match

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला खेला गया था और इसमें पाकिस्तान की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कप्तान बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी है

इसके साथ ही कुलदीप ने 33वें ओवर में दो विकेट निकाले और फिर बुमराह ने अपने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई और भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए थे साथ ही पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए

India vs Pakistan World cup 2023

भारत ने शुरुआती 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं और रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय क्रीज पर थे उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 16 रन ही बना सके और विराट कोहली कैच आउट हो गए ऐसे में भारत ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं

उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा शतक के करीब पहुंचकर चूक गए हैं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंद में 86 रन बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए

India Vs Pakistan World cup 2023 Scorecard

Pakistan Runs Mins Balls 4s 6s SR
A. Shafique lbw M. Siraj 20 41 24 3 0 83.3
I. ul-Haq c K.L. Rahul b H.H. Pandya 36 65 38 6 0 94.7
M.B. Azam (c) b M. Siraj 50 94 58 7 0 86.2
M. Rizwan (w) b J.J. Bumrah 49 96 69 7 0 71
S. Shakeel lbw K. Yadav 6 19 10 0 0 60
I. Ahmed b K. Yadav 4 5 4 1 0 100
S. Khan b J.J. Bumrah 2 13 5 0 0 40
M. Nawaz c J.J. Bumrah b H.H. Pandya 4 26 14 0 0 28.6
H. Ali c S. Gill b R.A. Jadeja 12 22 19 2 0 63.2
S.S. Afridi not out 2 14 10 0 0 20
H. Rauf lbw R.A. Jadeja 2 11 6 0 0 33.3
Extras 1b, 1w, 2lb 4
Total (42.5 overs) 191 all out

India Vs Pakistan World cup 2023 Scorecard

India Runs Mins Balls 4s 6s SR
R.G. Sharma (c) c I. Ahmed b S.S. Afridi 86 95 63 6 6 136.5
S. Gill c S. Khan b S.S. Afridi 16 13 11 4 0 145.5
V. Kohli c M. Nawaz b H. Ali 16 33 18 3 0 88.9
S.S. Iyer not out 53 85 62 3 2 85.5
K.L. Rahul (w) not out 19 35 29 2 0 65.5
Extras 1w, 1lb 2
Total (30.3 overs) 192 for 3

Read Also

 

Leave a Comment