इस आलेख में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) क्या है,प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) का उद्देश्य,प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ,प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ,प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़,प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की योग्यता,pradhan mantri jan aushadhi pariyojana,pradhan mantri bhartiya jan aushadhi pariyojana,pradhan mantri bhartiya jan aushadhi pariyojana – price list,pradhan mantri bhartiya jan aushadhi pariyojana kendra,pradhan mantri bhartiya jan aushadhi pariyojana application,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्राइस लिस्ट, जन औषधि प्राइस लिस्ट , प्रधानमंत्री जन औषधि योजना PDF , jan aushadhi kendra near me,jan aushadhi medicine list,jan aushadhi scheme in hindi,jan aushadhi recruitment,jan aushadhi scheme pdf,jan aushadhi application form online आदि कइ बारे में विस्तार से बताया गया है |
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) क्या है:-
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) का मकसद लोगों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है. PMJAY केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. PMJAY आपको अपना रोजगार शुरू करने का भी अवसर देती है|भारत के हर जिले में आम जनता को वाजिब दाम पर , गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए औषधि कैंपेन लॉन्च किया है। यह दवाएं पूरे देश भर के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषाधी केंद्र में बिकती हैं। इन दवाइयों को बेचने वाले स्टोर व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा बोली लगाने पर उपलब्ध हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) का उद्देश्य :–
1.)सस्ती कीमत पर सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाना।
2.)प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों द्वारा जेनेरिक दवाइयों की मार्केटिंग करवाना।
3.)सेंट्रल फार्मा पीएसयू और निजी क्षेत्रों की कंपनियों से दवाइयों की खरीददारी करना।
4.)औषधि केन्द्रों के काम की उचित निगरानी करना।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ:-
1.)दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का मुनाफा |
2.)दो लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय मदद |
3.)PMJAY के तहत खोले गए जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा. यह रकम हालांकि अधिकतम 10000 रुपये हर महीने होगी.
4.)उत्तर पूर्वी राज्य, नक्स्ल प्रभावित इलाके, आदिवासी क्षेत्रों में यह इंसेंटिव 15% हो सकती है. यहां भी रुपये के संदर्भ में यह रकम अधिकतम 15000 रुपये हो सकती है.|
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:–
1.)अगर आप खुद आवेदन कर रहे हैं तो अपने आधार एवं पैन कार्ड की जरूरत होगी.
2.)अगर कोई गैर सरकारी संगठन (NGO), फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है तो उसे आधार, पैन, संस्था बनाने का सर्टिफिकेट एवं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा.
3.)PMJAY के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की योग्यता :-
1.)आप एक चिकित्सक हैं।
2.)आप पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी हैं।
3.)कोई भी व्यक्ति या कारोबारी, अस्पताल, गैर सरकारी संगठन, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर PMJAY के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है|
4.)PMJAYके तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है|
5.)PMJAYमें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है.
6.)आपके पास बी फार्मा / डी फार्मा डिग्री है। यहां तक कि अगर आप व्यक्तिगत रूप से उपरोक्त योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तो भी आप एक जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं । परन्तु ,उसके लिए आप बी फार्मा और डी फार्मा डिग्रीधारी व्यक्ति को कार्यरत करने के लिए सक्षम होने चाहिए।
यह भी पढ़े :-
1.)डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं
2.)FSSAI लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन
3.)निरोगी राजस्थान अभियान योजना
4.)मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2021 PDF |
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2021 Apply Form |
official site |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |