Jio के AirFiber लॉन्च करते ही बढ़ी Airtel की परेशानियां, जानें कौन है बाजीगर ?

Jio AirFiber vs Airtel Air Fiber 2023:- रिलायंस जिओ कंपनी ने अपना एक और Jio AirFiber को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इस AirFiber के लॉन्च होते ही जियो कंपनी ने एयरटेल की टेंशन को और भी बढ़ा दिया है। जियो, एयरटेल के मुकाबले ग्राहकों को अधिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

इसके साथ ही इस प्लान में फ्री सेवाएं जैसे Netflix, Amazon Prime और JioCinema जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आज के इस आर्टिक्ल में जियो और एयरटेल के एयर फाइबर के प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

देश के 8 मेट्रो शहरों में Jio Air Fiber लॉन्च

Jio Fiber ने अपनी Air Fiber सुविधा को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों में स्टार्ट कर दिया है। जबकि एयरटेल ने अपने Air Fiber को दिल्ली और मुंबई जैसी बड़ी सिटी में ही स्टार्ट किया है।

टीवी चैनल और ऐप्स

आपको जानकारी के लिए बता दें जियो एयर फाइबर प्लान में दो 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल है जबकि एयरटेल ने नहीं है। वहीं Jio में 16+ एंटरटेनमेंट ऐप भी देखने को मिलते है। लेकिन एयरटेल में यह सुविधा नहीं दी गई है।

4K सेटअप बॉक्स का मिलेगा फायदा

Jio के एयर फाइबर में आपको 4k सेटअप बॉक्स की फ्री सुविधा मिलती है। जबकि Airtel के AirFiber में ऐसी किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है।

Jio AirFiber vs Airtel Air Fiber कीमत और स्पीड क्या है 

जियो के एयर फाइबर की शुरुआती कीमत 599 रुपये तय की गई है। इस प्लान में आपको 1Gbps की टॉप स्पीड दी जाती है। जबकि एयरटेल एयर फाइबर की शुरुआती कीमत 799 रुपये तय की गई है। इस प्लान में 100mbps की स्पीड मिलती है।

जियो कंपनी की ओर से एयर फाइबर में किसी भी तरह का का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। जबकि एयरटेल के एयर फाइबर प्लान में 2500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना पड़ता है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से Jio के AirFiber लॉन्च करते ही बढ़ी Airtel की परेशानियां, जानें कौन है बाजीगर? Jio AirFiber vs Airtel Air Fiber 2023, देश के 8 मेट्रो शहरों में Jio Air Fiber लॉन्च, टीवी चैनल और ऐप्स, 4K सेटअप बॉक्स का मिलेगा फायदा, Jio AirFiber vs Airtel Air Fiber कीमत और स्पीड क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Jio AirFiber के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Jio Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?

Answer:- Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए अपने फोन से 1299 डायल करना होगा। उसके बाद आपका फोन जैसे ही कनेक्ट होता है, फिर 2 रिंग जाते ही आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके1GB से 10GB तक फ्री डेटा पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल सकता है।

2.) 1 महीने के लिए जियो का क्या प्लान है?

Answer:-जिओ का 1 महीने के लिए सबसे अच्छा प्लान 129 रुपए का है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 2GB डेटा, 1000 फ्री मिनट Jio से नॉन जिओ कॉलिंग और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

3.) जिओ का नया रिचार्ज ऑफर क्या है?

Answer:- जियो ने इस साल अपने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जिसकी कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डाटा की सुविधा मिलती है।

4.) जिओ का 75 वाला रिचार्ज कितने का हो गया?

Answer:- जिओ का 75 रुपये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे यूजर्स को 2.5GB डेटा मिलता है। इसमें जियो यूजर केवल 23 दिनों के लिए 2.5GB और 200MB एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल कर सकता है।

Leave a Comment