Jio Recharge Plan 2023:- जिओ कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक शानदार प्लांस मौजूद है। अगर आप भी बेहतरीन एडिशनल बेनिफिट के साथ सुपरफास्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड वाला कोई प्लान की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए जियो फाइबर का धांसू प्लान लेकर आये है। इस प्लान की शुरुवाती कीमत 2499 रुपये है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको जिओ फाइबर के इस प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।
Jio Fiber 2499 Plan Details
जिओ फाइबर के 2499 रुपये वाले मंथली प्लान में 500 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। अगर आप इसका एनुअल प्लान का सब्सक्रिप्शन लेते है तो आपको 29,988 रुपए देने पड़ते है। इस रिचार्ज प्लान में आपको जीएसटी अलग से देना पड़ता है।
इस प्लान में एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव 5G जैसी कई अनलिमिटेड ऐप फ्री में मिलती है। इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Jio Fiber 3099 Plan Details
यदि आप 1 GBPS की इंटरनेट इंटरनेट स्पीड वाला कोई प्लान की तलाश में है तो आज हम जिओ फाइबर का 3,999 रुपये वाला प्लान लेकर आये है। इस प्लान में 1 Gbps की स्पीड के साथ एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर जीएसटी सहित 47,928 रुपये का बिल आता है।
जिओ के इस प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर भी आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। जियो फाइबर के इस प्लान में 550 से अधिक टीवी चैनल फ्री में मिलते है। इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग और नेटफ्लिक्स प्रीमियम, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी प्रीमियम एप्लीकेशन फ्री में मिलती है।
Conclusion (निष्कर्ष):
आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से Jio Recharge Plan 2023: जियो ने लॉन्च किया 500 MB स्पीड देने वाला नेटवर्क, मिलेगा सबसे सस्ता पैक, Jio Fiber 2499 Plan Details, Jio Fiber 3099 Plan Details क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप JIO के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप JIO की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Read Also More Stories:
- जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया का यह प्लान आता है 100 रुपये से कम में, मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा
- सिर्फ 200 से कम इन रिचार्ज प्लान में मिल जाता है आपको हर दिन डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा, जानिए पूरी जानकरी
- जाने एयरटेल की Airtel Xstream Airfiber सर्विस के बारे में, इसमें मिलेगी शानदार स्पीड के साथ इन्टरनेट
- BSNL के इस प्लान में मुफ्त मिलेगा 150 दिनों की वैलिडिटी, फ्री कॉल और रोजाना 2GB डेटा
- BSNL के 120 रुपये के कम कीमत वाले सस्ते प्लान के बारे में जानिए, पाएं फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा
- VI ने लॉन्च किए 4 धमाकेदार प्लान, अब एक साल तक नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज, जानें ऑफर
Jio Recharge Plan 2023 FAQ:
1.) फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?
Answer:- Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए अपने फोन से 1299 डायल करना होगा। उसके बाद आपका फोन जैसे ही कनेक्ट होता है, फिर 2 रिंग जाते ही आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके1GB से 10GB तक फ्री डेटा पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल सकता है।
2.) 1 महीने के लिए जियो का क्या प्लान है?
Answer:-जिओ का 1 महीने के लिए सबसे अच्छा प्लान 129 रुपए का है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 2GB डेटा, 1000 फ्री मिनट Jio से नॉन जिओ कॉलिंग और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
3.) जिओ का नया रिचार्ज ऑफर क्या है?
Answer:- जियो ने इस साल अपने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जिसकी कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डाटा की सुविधा मिलती है।
4.) जिओ का 75 वाला रिचार्ज कितने का हो गया?
Answer:- जिओ का 75 रुपये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे यूजर्स को 2.5GB डेटा मिलता है। इसमें जियो यूजर केवल 23 दिनों के लिए 2.5GB और 200MB एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल कर सकता है।