UP Kisan Uday Yojana 2021 यूपी किसान उदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

UP Kisan Uday Yojana 2021 : इस योजना में Kisan Uday Yojana Uttar Pradesh,यूपी किसान उदय योजना,यूपी किसान उदय योजना की विशेषताएं,यूपी किसान उदय योजना के लाभ,यूपी किसान उदय योजना के लिए नियम व शर्ते,यूपी किसान उदय योजना के लिए योग्यता,यूपी किसान उदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, आदि के बारे विस्तार से बताया गया हैं |

यूपी किसान उदय योजना ( UP Kisan Uday Yojana 2021 )

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान उदय योजना का आरंभ किया है जिस योजना UP Kisan Uday Yojana 2021  अंतर्गत सभी किसान भाइयों को पंप पंप सेट प्रदान किए जाएंगे ताकि वह अपनी खेती बाड़ी को और आगे बढ़ा सकें और किसान भाइयों को मदद मिले |उत्तर प्रदेश सरकार ने , किसान उदय योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 2hp,3hp तथा 5hp के सोलर पंप प्रदान करेगी ! जिससे कि राज्य में किसानों की बिजली में लगभग 35% तक की कमी आएगी !
Kisan Uday Yojana Uttar Pradesh
यूपी किसान उदय योजना की विशेषताएं

1.) कम लागत में सोलर पंप वितरण किए जायेंगे !
2.) बिजली के बिलों में 35 परसेंट की कमी आएगी !
3.)5 साल तक इन सोलर पंपों की देखरेख कंपनी द्वारा की जाएगी !
4.) इस योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है!
5.) यूपी सरकार की किसान उदय योजना का प्रारंभ में सबसे पहले बागपत जिले में हुआ !

यूपी किसान उदय योजना के लाभ

1.)यू पी राज्य सरकार ने किसानों के लिए बागपत में इस योजना का आरंभ किया है|
2.)सरकार ऊर्जा बचाने के लिए किसानों को ऊर्जा कुशल पंप प्रदान करेगी |
3.)इस योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है|
4.)इसका मुख्य उद्देश्य है कि कम लागत में किसान भाइयों को पंप दिए जाएंगे|
5.)जिससे ऊर्जा की बचत होगी तथा खेती-बाड़ी में बढ़ावा होगा|

अन्य ये भी पढ़े :-
Berojgari Bhatta Form Rajasthan 
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 

यूपी किसान उदय योजना के लिए नियम व शर्ते

1.) किसान उदय योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है !
2.) प्रदेश में लक्ष्य सीमा तक ही कृषकों का चयन किया जाएगा !
3.) पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पंप पाओ के नियमानुसार कृषकों का चयन किया जायेगा !
4.)बोरिंग स्थल पर विद्युत कनेक्शन ना हो !

यूपी किसान उदय योजना के लिए योग्यता

1.)आवेदनकर्ता व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
2.)किसान उदय योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसान होना चाहिए
3.)आवेदनकर्ता के पास निवास प्रमाण पत्र का होना आवश्यक हैं।
4.)आवेदक किसान के पास पहले से कोई सिचाईं पम्प नहीं होना चाहिए।

यूपी किसान उदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

1.)आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होते ही किसानों को राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।

official website :- http://upagriculture.com
2.)यहाँ पर आपको UP किसान उदय योजना 2019 पंजीकरण लिंक दिखाए देगा।
3.)पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करें और फार्म में अपनी सारी जानकारी भरें।
4.)इस जानकारी में अपना नाम, गांव का नाम ,ब्लॉक या तहसील का नाम भरना होगा।
5.)पूरा फार्म भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर के फार्म जमा हो जायेगा और विभाग जल्द ही आपको संपर्क करेगा।

अन्य ये भी पढ़े :-

1.)प्रदूषण जाँच केंद्र कैसे खोलें:-

2.)नयी रौशनी योजना :-

3.)आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें:-

4.)उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना:-

Leave a Comment