kishori shakti yojana 2021 , Kishori Shakti Yojana in Hindi

इस आलेख में किशोरी शक्ति योजना , Kishori Shakti Yojana Application Form , Kishori Shakti Yojana in Hindi , Kishori Shakti Yojna ,किशोरी शक्ति योजना उद्देश्य,किशोरी शक्ति योजना के लाभ,किशोरी शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

किशोरी शक्ति योजना(kishori shakti yojana):-किशोरावस्था एक ऐसा समय होता है जब हम बालावस्था को त्याग कर यौवनावस्था की यात्रा शुरू करते हैं जिसे हम किशोरावस्था कहते हैं | इस समय पर हर किसी के जीवन में बहुत से बदलाव आते हैं चाहे वो शारीरिक, मानसिक या फिर मनोवैज्ञानिक हो | आज हम नारी से समन्धित किशोरी-शक्ति के बारे में बात करेंगे क्यूंकि यह अवस्था नारी के जीवन का भी एक महत्वपूर्ण भाग है | इस अवस्था में किशोरी को बहुत से बदलावों को सामना करना पड़ता है | इसी संधर्ब में सरकार ने किशोरी योजना का निर्माण किया है | आइये हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी देते हैं |किशोरी-शक्ति योजना के अंतर्गत स्कूल जाने वाली और मध्य में ही स्कूल त्याग देने वाली बालिकाओ को सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के अंदर 11-18 साल की बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सबल बनाने के लिए शिक्षा दी जाती है | इस योजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने के बालिका मंडल का गठन किया जाता है | मण्डली की बैठक के दूरन बालिका वो प्रशिक्षण व अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती है | इस अवस्था में जो शरीर में बदलाव आते हैं और किन पोषक तत्वों की जरूरत होती है उस से संबंधित जानकारी भी किशोरियों को दी जाती है और साथ ही साथ उन्हें आत्म-निर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया जाता है |
kishori shakti yojana
किशोरी शक्ति योजना उद्देश्य:-
1.)इस योजना के अंदर 11-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ की देखभाल, आत्मनिर्भर बनने और संतुलित भोजन आदि करने के बारे में प्रशिक्षण देना है |
2.)उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए समाज में चल रहीं मुद्दे व गतिविधियां,गृह कलेश,व्यावसयिक कौशल आदि का भी प्रशिक्षण देना है |
3.)इस योजना के जरिये हर ग्राम पंचायत में हर साल तीन दिन का प्रशिक्षण, तीन महीने के अंतराल पर कराया जाता है |
4.)प्रशिक्षण के अंदर हर ग्राम पंचायत से 18 किशोरी बालिकाओं को चुन कर उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है |
5.)योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के समय बालिकाओं का स्वास्थ्य भी जांचा जाता है और उन्हें डीवॉर्मिंग व आयरन फोलिक एसिड की दवाएं भी प्रदान की जाती हैं |
6.)इन प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने के महत्व के बारे में भी समझाया जाता है |

किशोरी शक्ति योजना के लाभ:-
1.)पोषण प्रावधान
2.)आयरण एवं फॉलिक एसिड अनूपुरण
3.)स्वा स्य्ड जांच तथा रेफरल सेवाएं
4.)पोषण एवं स्वाास्य्णे शिक्षा
5.)परिवार कल्यााण, किशोरी प्रजनन एवं यौन स्वासस्य्ड , बाल देखरेख पद्धतियां एवं गृह प्रबन्ध.न पर मार्गदर्शन
6.)जीवन कौशल शिक्षा तथा सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच
7.व्यावसायिक प्रशिक्षण

किशोरी शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:
1.)आवेदनकर्ता को सबसे पहले यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|https://wcd.nic.in/
2.) वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप किशोरी शक्ति योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म है |
3.)इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें|
4.) इसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरे |
5.)सबमिट बटन पर क्लिक करें |
6.)दोस्तों इस प्रकार से आपका किशोरी शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा!

यह भी पढ़े :-
१.)पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

२.)चिराली योजना राजस्‍थान

Leave a Comment