कम उम्र में करे निवेश और पाए लाखो रुपये देखे इस पोस्ट को

कम उम्र में करे निवेश और पाए लाखो रुपये देखे इस पोस्ट को : हेल्लो दोस्तों हम बात करने वाले है निवेश के बारे में जो युवा अपने भविष्य के लिए निवेश करने का सोच रहे है तो ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है और इस प्लान को कब शुरू करना है और कितने रुपये तक का निवेश करना है जिससे आपको लाभ मिले इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है दोस्तों यह देखने में आया है कि व्यक्ति को जैसे ही कमाई शुरू हो जाती है तो वह थोडा रुपये निवेश को लेकर मन में सोचता रहता है कि कितना निवेश करना है और कब शुरु करना चाहिए इसके बारे लोगो से सुझाव लेता रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसे निवेश के बारे में जानेंगे जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सके

क्या है SIP (Systematic Investment Plan)

  • दोस्तों यदि आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो SIP सबसे बेहतरीन माध्यम है जिससे अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हो
  • लंबी अवधि के लिए SIP में क्या गया निवेश आपको Compunding का लाभ देता है
  • SIP में निवेश करने से आपको रिक्स फैक्टर भी कम रहता है
  • व्यक्ति 25 की उम्र से 2500 रु प्रत्येक महीने SIP में जमा करवाता है उसको म्यूचुअल फंड में 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न मिल जाता है
  • इस तरह आगामी 25 सालों में निवेश करने पर मूल रकम 47.5 लाख रुपए तक होगा
  • SIP में व्यक्ति द्वारा लगाई गई निवेश की कुल राशि 7.5 लाख रु होगी किन्तु निवेशक को तकरीब 40 लाख रुपए का रिटर्न मिल सकेगा

जाने युवाओ को कितना निवेश करना चाइये

  • एक व्यक्ति को 50/30/20 रूल को मानते हुए निवेश करना चाइये और यह rule फाइनेंशियल मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया है
  • कितना निवेश कब और किसमे करना है यह सवाल में मन में चलता रहता है
  • अगर देखे तो व्यक्ति को अपने खर्च को कमाई के 50 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाइये
  • घरेलु खर्च के अलावा 30 प्रतिशत तक होना चाइये
  • 20 प्रतिशत कमाई का पैसा बचाकर अपने भविष्य में स्टोर करना चाइये

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने कम उम्र में करे निवेश और पाए लाखो रुपये देखे इस पोस्ट को के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment