जाने सरकार की पशुपालन से संबधित सरकारी योजना के बारे में, पशुपालको को मिलती है सब्सिडी

जाने सरकार की पशुपालन से संबधित सरकारी योजना के बारे में, पशुपालको को मिलती है सब्सिडी:-हेल्लो दोस्तों यदि आप एक पशुपालक है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको पशुपालन से संबधित सरकारी योजनाओ के बारे में बताने वाले है आप सरकार की पशुपालन योजना से सब्सिडी प्राप्त कर सकते है यदि आप एक पशुपालक है और आपके पास रुपये के अभाव में पशुपालन का कार्य नहीं कर पा रहे है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है अब सरकार पशुपालको को पशुपालन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार उसको मोटीवेट कर रही है और सरकार ने पशुपालको को पशुपालन के कार्य में सब्सिडी दी जा रही है जिसका लाभ आप उठा सकते है आज पशुपालन के क्षेत्र में बहुत से पशुपालक का कार्य कर रहे है यही नही पशुपालक के साथ किसान भी अपनी खेती के साथ पशुपालन का कार्य कर सकते है हम आपको सरकार की पशुपालन से संबधित सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले है इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखना होगा

ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालको को दे रही है सब्सिडी

इसी के साथ दोस्तों देश में पशुपालको को लाभ देने के लिए बहुत योजनाए संचालित है भारत देश में पशुधन और मुर्गी पालन के बहुत से उद्योग है यह उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साथ ही आय का प्रमुख जरिया है पशुपालन के साथ कृषि में विविधता में किसान ग्रामीण आय में बढ़ोतरी करने का प्रमुख कारणों में से एक है पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा बहुत सी योजनाए चलाई जा रही है विभाग पशुधन क्षेत्र के तहत विशेष रूप से किसानों की आय में बढ़ाने में मदद कर रही है साथ ही सरकार के द्वारा पशुपालको को पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बढ़ावा दे रही है योजनाए से संबधित जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा देखना न भूले इसके लिए ताकि आप भी सरकार की ये जन कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सके

जाने राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम

सरकार की पशुपालको के लिए पहली योजना राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान है इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृत्रिम गर्भाधान सेवाएँ उपलब्ध करवाना है इस योजना के अंतर्गत इसमें 5.71 करोड़ पशुओं को शामिल किया गया है करीब 7.10 करोड़ कृत्रिम गर्भाधान किए जा चुके हैं और आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए बता दे कि करीब 3.74 करोड़ किसान अभी तक लाभानिव्त हो चुके है वही देश में आई वी एफ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अब तक 19248 जीवन क्षम भ्रूण पैदा किये जा चुके है इसके अलावा 8661 जीवन क्षम भ्रूण स्थानांतरित कर दिए गए है और 1343 बछड़ों का जन्म हुआ है

डीएनए आधारित जीनोमिक चयन :

सरकार की दूसरी पशुपालको के लिए डी एन ए आधारित जीनोमिक योजना है राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने स्वदेशी नस्लों के कई जानवरों के चयन के लिए इंडसचिप विकसित किया गया है और 25000 हजर जानवरों का रेफरल चिप का इस्तेमाल करके जीनोटाइप तैयार किया गया है पहली बार भैंसों के जीनोमिक चयन के लिए बफ चिप का इस्तेमाल किया गया है वही करीब रेफरल चिप के जरिये 8000 भैंसों का जीनोम टाइप किया जा चूका है

सेक्स सॉर्टेड सीमेन या लिंग वर्गीकृत वीर्य तैयार करना :

भारत देश में 90 प्रतिशत केवल मादा बछिया के जन्‍म के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन या लिंग वर्गीकृत वीर्य तैयार किया जाता है कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भावस्था सही और सटीक होने पर किसानों को 750 रुपये या सॉर्टेड सीमेन की लागत का 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है इस योजना का आप भी लाभ उठा सकते है

नोट : इस तरह दोस्तों गिर और देशी नस्ल के मवेशियों व मुर्रा और मेहसाणा देशी नस्ल की भैंसों के लिए संतान परीक्षण के लिए भी सरकारी योजना को लागु किया गया है मवेशी, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर की पहचान के लिए 12 अंकों के यू आई डी नंबर के साथ पॉलीयुरेथेन टैग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाने सरकार की पशुपालन से संबधित सरकारी योजना के बारे में, पशुपालको को मिलती है सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment