जानिए Financial Planning में पुरुषों से कितनी अलग हैं महिलाएं, निवेश के पहले किन बातों का रखती हैं ध्यान

जानिए Financial Planning में पुरुषों से कितनी अलग हैं महिलाएं, निवेश के पहले किन बातों का रखती हैं ध्यान:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Financial Planning से जुडी हुई कुछ जानकारी के बारे में बतायेगे वैसे हम आपको बता दे की AMFI के महीने-दर-महीने के जो आंकड़ें आते हैं, वे दर्शाते हैं कि पहले के मुकाबले लोग ज्यादा निवेश कर रहे हैं साथ ही लोगों की रूचि भी म्युचूअल फंड जैसे निवेश के टूल्स में बढ़ी है और DSP Winvestor Pulse 2022 के आंकड़ें भी बताते हैं कि पुरुषों और महिलाओं के निवेश के तरीकों में काफी बदलाव आया है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

पुरुषों और महिलाओं के निवेश के तरीकों के बारे में जानिए

हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की पुरुषों और महिलाओं के निवेश के तरीकों में काफी बदलाव आया है और महिलाएं अपने निवेश के फैसले खुद लेने लगी हैं, लेकिन अभी भी उनकी भागीदारी पुरुषों के मुकाबले कुछ कम है साथ ही 65% पुरुष खुद लेते निवेश के फैसले लेते है लेकिन सिर्फ 44% महिलाएं निवेश के फैसले लेती है साथ ही निवेश के फैसले में पति की ज्यादा भागीदारी है और महिलाएं अपने पति से वित्तीय सलाह लेतीं है

निवेश से जुडी कुछ बाते

  • हम आपको बता दे की 21% पुरुषों ने खुद से समझकर शुरु किया निवेश
  • साथ ही 21% महिलाएं को पति से निवेश की सीख मिली है
  • वैसे पुरुषों को निवेश की पहली सीख अपने पिता से मिलती है
  • साथ ही बेटे और बेटी को अलग-अलग निवेश की सीख का रुझान है
  • जैसा की आपको पता है की कोविड के बाद बढ़ा निवेश
  • वैसे हम आपको बता दे की 45% निवेशक पहले से ज्यादा निवेश कर रहे है
  • साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षा,स्थिरता,अनुशासन सबसे जरूरी है
  • वैसे ज्यादातर पुरुष स्टॉक मार्केट, MF में निवेश करते है
  • लेकिन महिलाओं को झुकाव FD,पोस्टल डिपॉजिट,बॉन्ड की ओर है

निवेश के लक्ष्य के बारे में जानिए

  • दोनों वर्गों के लिए आर्थिक स्थिरता सबसे जरूरी है
  • साथ ही पुरुषों का हाई रिटर्न और रिटायरमेंट पर ध्यान है
  • महिलाओं में बच्चों की पढ़ाई बड़े लक्ष्यों में शामिल है
  • साथ ही महिलाओं की नया घर खरीदने में ज्यादा रुचि होती है
  • वैसे हम आपको बता दे की कर्ज मुक्त जिंदगी पुरुषो की प्राथमिकता है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जानिए Financial Planning में पुरुषों से कितनी अलग हैं महिलाएं, निवेश के पहले किन बातों का रखती हैं ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment