जानिए योनि में बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण,कारण और इलाज

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

जानिए योनि में बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण,कारण और इलाज:महिलाओं की प्राइवेट पार्ट यानी की योनि में बैक्टीरियल संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है और अक्सर कई महिलाएं योनि में बैक्टीरिया जैसी समस्या से जूझ रही है योनि संक्रमण एक गंभीर समस्या नही है हालांकि इसका इलाज समय पर होना बेहद जरूरी है क्योंकि आगे जाकर गर्भाशय के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है आपको बता दें योनि में बैक्टीरिया की स्थिति को गार्डनेरेला वैजिनाइटिस (Gardnerella Vaginitis) भी कहते हैं। आपको बता दें महिलाओं की योनि में अनेकों प्रजाति बैक्टीरिया की मौजूदा होती है उनमें से कुछ बैक्टीरिया आक्रमक होते हैं जिसके कारण कई तरह की योनि संबंधित और यूरिन संबंधित बीमारियां होने की संभावना अधिक होती है इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान इस बैक्टीरिया के कारण महिलाओं को कई तरह की गर्भावस्था के दौरान बैक्टीरियल से होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ता है आज हम आपको इस आर्टिकल में योनि में बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी और लक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे

जानिए क्या है योनि में बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण – Yoni main Bacterial Sankraman ke lakshan  in Hindi

  • ज्यादातर महिलाओं में योनि में बैक्टीरियल संक्रमण की कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिलते 
  • हालांकि यह महिलाओं के योनि संबंधित बीमारी होने के बाद कुछ लक्षण जरूर देखने को मिलते हैं 
  • फिर भी मामूली लक्षण जैसे कि पेशाब करते समय जलन महसूस होना, खुजली आना 
  • योनि स्राव पतला वाइट पानी निकलना, सफेद तथा बदबूदार पानी का डिस्चार्ज होना 
  • ऐसे कई तरह के साधारण लक्षण योनि में बैक्टीरिया संक्रमण के कारण देखने को मिलते हैं 
  • हालांकि ऐसे लक्षणों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लक्षण कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं 
  • अगर यह लक्षण ठीक नहीं होते तो आपको इसका इलाज समय पर डॉक्टर से करना होगा 
  • क्योंकि यहां अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है

योनि में बैक्टीरियल संक्रमण क्यो होता है? जानिए कारण 

  • जैसा कि हमने शुरुआत में कहा महिलाओं की योनि में कई तरह के प्राकृतिक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं 
  • लेकिन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशंस (Centers for Disease Control and Prevention(CDC के रिपोर्ट के अनुसार 14 साल से 50 उम्र की 30% महिलाओं को बैक्टीरियल वेजिनोसिस का शिकार हुई है 
  • जिनमें से 84 महिलाओं को योनि बैक्टीरियल संक्रमण का कोई भी लक्षण महसूस नहीं हुआ है। 
  • आपको और एक महत्वपूर्ण बात बता दे अगर आपको योनि बैक्टीरियल संक्रमण के किसी भी तरह के साधारण या गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलते 
  • तो ऐसे मैं आपको किसी भी उपचार की आवश्यकता नहीं होती। यह बिना किसी इलाज या फिर उपचार के ठीक हो जाते हैं

मुख्य कारण 

  • बार-बार सेक्स करने से योनि में बैक्टीरियल संक्रमण होता है
  • अधिक लोगों के साथ संभोग करना
  • योनि सुगंधित साबुन का उपयोग करना।
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस शौचालय
  • हेयर रिमूवर या केमिकल स्किम का इस्तेमाल करना

योनि में बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज क्या है?

  • महिलाओं में योनि बैक्टीरियल संक्रमण होने पर ज्यादातर मामलों में एंटीबायोटिक दवाओं के माध्यम से इलाज किया जाता है 
  • 90 प्रतिशत मामलों में एंटीबायोटिक दवा काफी प्रभावित मानी जाती है 
  • इसके अलावा बैक्टीरियल वेजिनोसिस दवाओं का सेवन करने के बाद बैक्टीरियल संक्रमण फिर से होने की संभावना अधिक होती है
  • हालांकि यह इतनी गंभीर बीमारी नहीं है अगर आपको बैक्टीरिया वेजिनोसिस के कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिलते 
  • तो आपको इसका इलाज करने की जरूरत नहीं है यह बिना इलाज या फिर बिना उपचार ठीक हो जाता है। 
  • योनि में बैक्टीरियल संक्रमण से बचने के लिए महिलाओं को गर्भवस्था में काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है
  • इसके अलावा किसी भी दूसरी दवाओं का सेवन करने से बचना होगा 
  • क्योंकि ऐसे में अगर आपको योनि में बैक्टीरियल संक्रमण होता है तो दूसरी दवाई आपकी योनि के संक्रमण को काफी प्रभावित कर सकती है

योनि में बैक्टीरियल संक्रमण होने से कैसे बचे?Yoni Main  Bacterial Vaginosis se kaise bache Hindi

  • डॉक्टरों का माने तो महिलाओं में बैक्टीरिया वेजनोसिस उत्पन्न होने के कुछ खास कारण सामने नहीं आए 
  • हालांकि इससे बचने के कई प्राकृतिक और घरेलू उपचार है 
  • जिसके माध्यम से आप योनि में संक्रमण होने से बच सकते हैं 
  • हर महिलाओं में के दिमाग में एक ही सवाल होता है कि वह योनि में संक्रमण होने से कैसे रोक सकती है 
  • अगर आप योनि में संक्रमण जैसी समस्या से जूझ रही है या फिर आप योनि में बैक्टीरियल संक्रमण से बचना चाहती है 
  • तो हमने कुछ नीचे बैक्टीरियल वेजिनोसिस से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी है

कैसे बचें

  • अधिक लोगो के साथ संभोग करने से बचे या फिर अपने पार्टनर के साथ अधिक संभोग न करे।
  • डूशिंग (Douching) जैसी चीजों का इस्तेमाल कम करें।
  • केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल ना करें जैसा कि हेयर रिमूवर या फिर साबुन का इस्तेमाल ना करें हमेशा आयुर्वेदिक हेयर रिमूवर क्रीम और साबुन का इस्तेमाल करें

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने योनि में बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण,कारण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

सरकार का बड़ा ऐलान, 40 लाख महिलाओं को फ्री मिलेगा स्मार्टफोन