रिटायरमेंट के बाद कैसे मिलते रहे हमें नियमित रुपये, क्या है स्कीम जाने अधिक जानकारी हेतु : हेल्लो दोस्तों हम बात करने वाले है एनपीएस जैसे एन्युटी स्कीम के बारे में आपको पता होगा कि आदमी जब नौकरी करता है और नौकरी के बाद जब रिटायरमेंट होता है तो उसको जो मिलने वाले नियमित सैलरी नहीं मिलती है उससे कम ही सैलरी का अंश प्राप्त होता है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से रिटायरमेंट के पश्चात् भी आपको रेगुलर आय कैसे मिलती रहे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है इसी के साथ एन्युटी प्लान के बारे में जानेंगे जिसमे हमे कितनी राशि जमा करने के बाद हमे कितना फायदा होगा इसके बारे में भी हम जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखने का प्रयास करे
दोस्तों हम आपको बता दे कि एन्युटी प्लान जैसे योजना में आपको एक साथ रुपये जमा करवाने होते है उसके पश्चात् आपको हर माह या तीन माह या छ माह में रेगुलर income मिलती रहेगी यह income आपको जब तक प्राप्त होती रहेगी तब तक आप जीवित रहते है यह प्लान उन लोगो के लिए फायेदेमंद है जो कर्मचारी रिटायरमेंट हो चुके है
जाने एन्युटी के प्रकार और फायेदे
- एन्युटी दो प्रकार पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्युटी है
- यदि आप इमीडिएट में निवेश करते है तो आपको अपने निवेश के बाद ही आय मिलना प्राप्त होने लगती है
- वही दूसरी और डेफर्ड में आपका रूपया पहले एक साथ इकठा किया जाता है और एक निश्चित समय के बाद ही निवेशक को एकमुश्त दिया जाता है
- निवेशक अपनी अनुसार किसी भी एन्युटी में बदल सकता है
- दोस्तों इसमें आपको एक बात पता होनी चाइये कि इस स्कीम में कोई भी टैक्स का लाभ आपको नहीं मिल पायेगा
जाने एनपीएस के बारे में
NPS के बारे में आप जानते ही होंगे NPS का अर्थ नेशनल पेंशन स्कीम है इसमें आपको नियमित रूप से निवेश करना होता है इसमें कर्मचारी को रिटायरमेंट के पश्चात् ही 40 प्रतिशत के भाग से एन्युटी को लेना होगा और इस तरह आप लास्ट में एन्युटी प्लान का हिस्सा बन जाते है और आपके द्वारा निवेश किया गया रुपये में से 60 प्रतिशत पैसा आपको एक साथ मिल जायेगा
Read Also
- सिर्फ 20 हजार से करे बिज़नेस शुरू जल्द ही बन जायेगा ब्रांड
- मेकअप लगाने का ये तरीका जान ले, बॉयफ्रेंड देखते ही खुश हो जायेगा
- 90% को नही पता इसका उतर, क्या आप बता सकते है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने रिटायरमेंट के बाद कैसे मिलते रहे हमें नियमित रुपये, क्या है स्कीम जाने अधिक जानकारी हेतु के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।