जाने UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से दिन में कितनी बार रुपये भेज सकते है : हेल्लो दोस्तों हम UPI के बारे में बात करने वाले है आपको पता होगा कि UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है इसके आने के बाद आप आम नागरिको के बीच लेनदेन और ज्यादा बढ़ा है वही ग्राहक नकद की बजाय UPI ट्रान्सफर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है हम आपको इस पोस्ट के जरिये UPI से कितने रुपये एक साथ ट्रान्सफर कर सकते है अर्थात अधिकतम कितने रुपये हम किसी को भेज सकते है इस बारे में जानेगे इसलिए आप से निवेदन है कि इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखे
दोस्तों UPI आने के बाद लोगो का काम ओर आसान बना दिया है UPI के जरिये आप मल्टीप्ल लोगो को एक साथ रुपये भेज सकते है इसी के साथ अगर कोई UPI को बहुत ज्यादा उपयोग में लेता है तो उसको अपने रुपये नकद जमा करवाने के लिए बैंक में भी जाने की आवश्यक नहीं है आइये जाने UPI से संबधित कुछ और रोचक जानकारी
जाने NPCL ने UPI के बारे में क्या कहा
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI के द्वारा बताया गया है कि UPI के माध्यम से 24 घंटे में 1 लाख रुपए से अधिक ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है लेकिन पेटीएम, फोन पे और अमेजन पे और गूगल पे जैसे अन्य aap के अलग अलग नियम है वही NPCL का कहना है कि हम जब भी किसी को UPI से रुपये ट्रान्सफर करते है तो हमे सतर्क रहने की जरुरत होती है
देखे दिन में कितनी बार कर सकते है रुपये ट्रान्सफर
दोस्तों UPI से आप 24 घंटे यानि एक दिन में और एक ही खाते से सिर्फ 10 बार रुपये भेजा जा सकता है और उस खाते से 1 लाख रुपये से ज्यादा ट्रान्सफर नहीं कर सकते आप किसी को भी ट्रान्सफर करो इससे किसी को कोई मतलब नहीं परन्तु आपको कुल 10 बार ही ट्रान्सफर करने की अनुमंती दी गई है चाहे आप किसी भी App का यूज़ करे जैसे Phonepe, BHIM, Google Pay और Paytm आदि
नोट : यदि आप अपनी ही खाते में रुपये ट्रान्सफर कर रहे तो NPCL ने इसकी अधिकतम ट्रान्सफर के सीमा तय नहीं किया है इसलिए आप अपने खुद के खाते में कितनी ही बार रुपये भेज सकते है
Read Also
- सिर्फ 20 हजार से करे बिज़नेस शुरू जल्द ही बन जायेगा ब्रांड
- मेकअप लगाने का ये तरीका जान ले, बॉयफ्रेंड देखते ही खुश हो जायेगा
- 90% को नही पता इसका उतर, क्या आप बता सकते है
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाने UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से दिन में कितनी बार रुपये भेज सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।