PRAN Card और PAN CARD में क्या है अंतर, देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है ये कार्ड, ऐसे करें आवेदन : हेल्लो दोस्तों आज हम PAN कार्ड और PRAN कार्ड के बारे में बात करने वाले है इसी के साथ इन दोनों कार्डो में क्या अंतर है और किन चीजो में इसका यूज़ किया जाता है और इस आर्टिकल के जरिये इन कार्ड के क्या क्या फायदे है इसके बारे में भी जानेंगे हम भारत के नागरिक है और हमें इन कार्डो के बारे में जानकारी होना जरुरी है आपको बता दे कि PAN कार्ड के पूरा नाम Permanent Account Number है और PRAN का पूरा नाम Permanent Retirement Account Number है आइये जाने इसके बारे में विस्तार से
जाने PAN कार्ड के बारे में
- PAN कार्ड के पूरा नाम Permanent Account Number है
- PAN कार्ड कुल 10 अंको का होता है
- पेन कार्ड को भारतीय आयकर विभाग जारी करता है
जाने PRAN कार्ड के बारे में
- PRAN का पूरा नाम Permanent Retirement Account Number है
- PRAN कार्ड में कुल 12 डिजिट होते है
- PRAN कार्ड केंद्र और राज्य सरकार के सेवानिर्वत कर्मचारियों को मिलता है जिन्होंने राष्ट्रीय पेंशन योजना NPS में पंजीकृत किय है
- इसी के साथ कर्मचारी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड में भी पंजीकरण किया जा सकता है
जाने पेन कार्ड का कहा कहा यूज़ होता है
दोस्तों आपको पता है कि पेन कार्ड भी अन्य आवश्यक दस्तावेजो में शामिल है इसी के साथ आपको पता होगा कि पेन कार्ड के बिना किसी भी बैंक में खाता खुलवा नही सकते है आपको कही शेयर मार्किट में शेयर खरीदना हो या कही पहचान के लिए आईडी देनी है तो इससे सरकारी डॉक्यूमेंट के तौर पर इसका उपयोग में ले सकते है पेन कार्ड एक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दस्तावेजो में से एक है
- इनकम टैक्स की return फाइल बनाने के लिए
- किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए
- वाहन बेचने या खरीदते समय पेन कार्ड का यूज़ किया जाता है
- 50 हज़ार रुपये से ज्यादा लेनदेन करने पर
Read Also
- Solar Pump खरीदने पर सब्सिडी मुनाफा कमाने का सही तरीका
- इस स्कीम की मदद से 50 रुपये जमा करके पाए 35 लाख रुपये, जानिए कैसे
- जल्दी लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर को ऐसे करे ठीक, जानिए तरीका
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने PRAN Card और PAN CARD में क्या है अंतर, देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है ये कार्ड, ऐसे करें आवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |