जानिए घमौरियों क्यो होता है? और घरेलू उपाय:जैसे ही गर्मी का मौसम आता है पसीने के कारण कई तरह की त्वचा संबंधित समस्या होती है ऐसे में जब भी गर्मी का मौसम आता है बच्चे और बुजुर्गों में घमौरिया जैसी समस्या देखने को मिलती है और यह समस्या गर्मी के मौसम में ज्यादातर प्रभावित मानी जाती है घमौरिया की वजह से त्वचा पर खुजली,जलन पसीना बहना जैसे कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में घमौरिया होने के मुख्य कारण और इससे छुटकारा पाने के लिए रामबाण घरेलू उपाय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे
घमौरिया किसे कहते है? | Ghamori kise kehte hai in Hindi
- घमौरिया त्वचा संबंधित आम बीमारी है जो गर्मी के मौसम में अक्सर छोटे बच्चे और बुजुर्गों में देखने को मिलती है
- घमौरिया में त्वचा पर लाल छोटे छोटे दाने निकल आते हैं, छाती के हिस्से पर, गर्दन पर, स्तनों के नीचे, कोहनी के बीच, कमर के हिस्से पर,
- इसके अलावा कुछ मामलों में बगल में या फिर प्राइवेट पार्ट के हिस्से पर घमौरिया जैसी समस्या प्रभावित करती है
- मेडिकल भाषा में इस समस्या को मिलियारिया (Miliaria) के नाम से जाना जाता है।
- घमौरिया ज्यादातर आपके शरीर के गर्मी वाले हिस्से पर देखने को मिलती है और यह एक तरह का गर्मी में पानी पाए जाने वाला बैक्टीरियल के कारण होने वाली समस्या है
- और घमौरिया में खुजली जैसे लक्षण आम लक्षण माने जाते हैं जिसका इलाज होना बेहद जरूरी है
घमौरिया क्यो होता है? जानिए कारण | Ghamori kyo hota hai karan in hindi
- जिन लोगों को अधिक पसीना आता है उन लोगों को घमौरिया होने की संभावना अधिक होती है
- आपको बता दें कुछ लोगों की त्वचा पर स्टेफिलोकोकस एपिडरमाइडिस नाम का बैक्टीरिया मौजूद होता है
- जिसके कारण घमौरिया जैसी समस्या होती है इसके अलावा गर्मी के मौसम में दवाओं का सेवन करने से भी त्वचा संबंधित बीमारियां होती है।
- कई लोगों की त्वचा पर बैक्टीरिया पाया जाता है जो गर्मी के कारण उन बैक्टीरिया की वजह से घमौरिया और त्वचा संबंधित बीमारी होती है
- इसके अलावा कहीं केमिकल क्रीम का इस्तेमाल करने से भी त्वचा संबंधित बीमारियां गर्मी की मौसम होती है
जानिए घमौरियों के लक्षण क्या है?
- घमौरिया के लक्षण सीधे तौर पर आपको त्वचा पर देख से देखने को मिलते हैं
- त्वचा पर छोटे-छोटे फूली या फिर दाने दिखने लगते हैं और त्वचा पर लगातार खुजली होती है
- इसके अलावा ज्यादातर खुजली होने से त्वचा का रंग लाल हो जाता है
- छोटे छोटे दाने खुजली की वजह से खून भी निकलने जैसी समस्याएं देखने को मिलती है
- इसके अलावा त्वचा में जलन महसूस होती है ऐसे कई तरह के साधारण लक्ष्मण घमौरिया जैसी बीमारी में देखने को मिलती है मिलते हैं
घमौरियों को जड़ से दूर करने का घरेलू उपाय | Ghamori ka ghrelu upay in Hindi
- घमौरियों एक आम त्वचा संबंधित बीमारी है और इस बीमारी को आप जड़ से ठीक करने के लिए घरेलू या फिर आयुर्वेदिक उपाय द्वारा आसानी से निजात पा सकते हैं हमने नीचे घमौरियों से जड़ से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है
1.मुल्तानी मिट्टी
- त्वचा संबंधित किसी भी गंभीर बीमारी के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपाय रामबाण इलाज के तौर पर माना जाता है
- आपको बता दें मुल्तानी मिट्टी में एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होती है जो त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया वायरस को जड़ से खत्म करते है
- और त्वचा संबंधित किसी भी इंफेक्शन और वायरस द्वारा होने वाले बीमारी में फायदेमंद साबित होती है।
- त्वचा संबंधित बीमारी होने पर मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से आपको घमौरी या फिर अन्य त्वचा संबंधित बीमारी के लिए काफी कारगर उपाय माना जाता है
2.एलोवेरा
- एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और एलोवेरा त्वचा के लिए काफी लाभदायक औषधियों में से एक माना जाता है
- एलोवेरा बैक्टीरिया से जड़ से खत्म करने के लिए भी काफी कारगर साबित होता है
- आपको बता दें घमौरियों स्टेफिलोकोकस एपिडरमाइडिस बैक्टीरिया से होता है
- एलोवेरा बैक्टीरिया को त्वचा से जड़ से खत्म कर त्वचा संबंधित किसी भी समस्या को जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
- एलोवेरा का इस्तेमाल करना काफी आसान है एलोवेरा जेल आपको प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मसाज करना है
- आपको दिन में एक-दो बार एलोवेरा जेल का मसाज करने से आपको घमौरिया से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा
3.आलू
- आलू में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो घमौरियों को आसानी से ठीक करते हैं
- त्वचा पर जलन महसूस होना खुजली होना ऐसे लक्षण देखने मिलने पर आपको आलू के रस आपकी त्वचा पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है
- इसके अलावा आपकी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करता है
- आपको आलू के रस को रात को सोने से पहले हाथों में या फिर जहां पर घमौरिया हुआ है
- उस जगह पर लेप की तरह लगाने से आसानी से आपको घमौरियों जैसी त्वचा संबंधित बीमारी में राहत मिल जाएंगे छुटकारा मिल जाएगा
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने घमौरियों के लक्षण कारण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।