जाने रेलवे से जुडी बड़ी अपडेट के बारे क्या किया है रेलवे ने कोच से संबधित फेरबदल : हेल्लो दोस्तों आज हम रेलवे से जुडी बड़ी अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है रेलवे मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके अंतर्गत अगर आप आरक्षण Online या Offline करवाते है तो आपको AC इकोनॉमी क्लास आप्शन नही मिलेगा क्योंकि ये कोच अब General थर्ड AC कोच कहलायेंगे ऐसा रेलवे ने क्यों किया इसके लिए हम विस्तार से जानेगे इसलिए आप हमारे साथ बने रहिये और देखे इस पोस्ट को ध्यान से क्योंकि ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है
देखे रेलवे के कोच के बारे में
- रेलवे ने गत वर्ष एसी थर्ड क्लास और स्लीपर के बीच इस क्लास को शुरू किया था
- इसका किराया थर्ड एसी से कम किन्तु स्लीपर से अधिक होता था
- AC इकोनॉमी क्लास में 83 बर्थ होते थे जबकि सामान्य थर्ड एसी कोच में 72 बर्थ है
- रेलवे स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी में सफर करवाने का लक्ष्य था
- AC इकोनॉमी क्लास में यात्रियों को USB चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी, एसी वेंट्स स्नैक टेबल दिए जाते थे
जाने रेल मंत्रालय ने क्यों लिया फैसला
- यात्रियों को लेनन देने से रेलवे को अलग से बोझ पड़ने लगा था
- 60 से 70 रुपये एक लेनन पर खर्च रेलवे को देना पड़ता था
- इसी के साथ इसका चार्ज धुलाई से लेकर समय निकलने के बाद इसको हटाना तक शामिल है
इस तरह दोस्तों रेलवे ने उक्त कारणों की वजह से AC इकोनॉमी कोच को सरेंडर करने का फैसला लिया है और रेलवे के द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में AC इकोनॉमी क्लास के 463 कोच और Third AC के 11277 कोच हैं दोनों क्लास को मिलाकर कोचों की संख्या 11740 हो गयी है
Read Also
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे, जानिए तरीका
- जल्दी लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर को ऐसे करे ठीक, जानिए तरीका
- जानिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा, जाने कैसे करे आवेदन
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाने रेलवे से जुडी बड़ी अपडेट के बारे क्या किया है रेलवे ने कोच से संबधित फेरबदल के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।