LIC Policy: बस 9 दिन बाकी, फिर नहीं मिलेगी 4000 रुपये तक की छूट, LIC की बंद पॉलिसी को शुरू कराने का खास मौका:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! जैसा की हम सब को पता ही है की एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम लगभग 2 से अधिक दशकों से देश में अपनी सेवाऐं दे रहा है लोगों में इसके भरोसे की बात करें तो एलआईसी के नाम से ही लोग ऑंख मूंद कर इसकी पॉलिसी में अपने सिक्योर फ्यूचर के लिए इन्वेस्ट कर देते हैं। अगर आज की ही बात करें तो हमारे आस पास देखने पर हमें हर चौथा-पॉंचवां घर ऐसा मिलेगा जिसने एलआईसी की किसी न किसी पॉलिसी में फ्यूचर के लिए इन्वेस्ट कर रखा है लेकिन आज देश में एलआईसी के लाखों खाताधारक ऐसे भी है जिनकी पॉलिसी किसी न किसी कारण लैप्स हो चुकी है और जुर्माने की कीमत के कारण वे इसका रिन्यूल नहीं कर रहें है ऐसे में एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लाई है एलआईसी ने ग्राहकों की निष्क्रिय पॉलिसी को दोबारा शुरू करने हेतु एक अवसर प्रदान किया है इसमें आपको कोई लेट फीस नहीं देनी होगी कैसे उठाऐं इसका फायदा और क्या है इसकी प्रक्रिया जानने के लिए हमारे इस पोस्ट के साथ अन्त तक जुड़े रहे और इस पोस्ट को पुरा पढ़ें
एलआईसी की लैप्स पॉलिसी क्या है ( LIC Policy Revival )
आपको बता दें की पॉलिसी ले लेने के बाद उसे हर माह प्रत्येक तिमाही प्रत्येक छमाही अथवा सालाना इसका प्रिमियम जमा नहीं करवाने पर इसकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है देश के लाखो एलआईसी खाताधारक ऐसे भी हैं जिनकी पॉलिसी भी निष्क्रिय हो चुकी है जिसमें अधिकांश ग्राहकों की पॉलिसी लैप्स होने का मुख्य कारण कोविड-19 के दौरान काम धंधा छूटने अथवा अन्य कारण है लेकिन एलआईसी ने खाताधारक की बंद पड़ी अथवा लैप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा चालू करवाने के लिए नवरात्र से पहले ही एक विशेष अभियान चालू कर रखा है इन सब के लिए ग्राहकों को कोई लेट फी नहीं चुकानी होगी परंतु बीमाधारक ये छूट केवल 31 अक्टूबर तक ही ले पाऐंगें इसके साथ साथ प्रीमियम पर भी 30 प्रतिशत तक एलआईसी द्वारा छूट दी जा रही है
इतना मिलेगा छूट का फायदा
एलआईसी की पॉलिसी प्रीमियम टाइम पर जमा करवाने के कारण यदि लैप्स हो चुकी है तो पॉलिसी की नियम व शर्त इस पर तब तक लागू नहीं हो सकती है जब तक आपके द्वारा इसे पुनः रिन्यू नहीं करवाया जाता एलआईसी में बीमाधारकों को पॉलिसी अनुसार अलग अलग तरह की छूट प्रदान करती है जिसमें छूट का दायरा 3-4 हजार रूपऐ से 10000 रूपऐ तक है आपको बता दें की एक बंद पड़ी बीमा की पॉलिसी को उसके ब्याज सहित प्रिमियम का भुगतान करना होता है
पॉलिसी का प्रीमियम ग्रेस पीरियड
बीमा पॉलिसी ले लेने के बाद उसे हर मीने तिमाही छमाही अथवा सालाना आपकी सुविधानुसार ऑफलाईन या ऑनलाईन जमा करवाना होता है इसका आपको ग्रेस पीरियड भी मिलता है जो की एक माह का होता है और एक निश्चित अवधि में प्रीमियम की राशि न चुकाने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है
पॉलिसी को दोबारा इस प्रकार शुरू करें ( LIC Policy Revival )
एलआईसी द्वारा इसका एक रिवाइवल कैंपेन भी लॉन्च कर दिया है जिसमें यदि बीमाधारक 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2023 के बीच अपनी लैप्स बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से चाल करना चाहता है तो उस पर उसे आकर्षक छूट भी मिलेगी
यदि आप भी एलआईसी की लैप्स हो चुकी पॉलिसी को शुरू करवाना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाईट www.licindia.in पर विजिट करके इसके चालू कर सकते हैं।
इसके अलावा आप एलआईसी के किसी भी नजदिक के ऑफिस अथवा एलआईसी एंजेंट के थ्रू भी अपनी पॉलिसी को दोबारा रिन्यू करवा पाऐंगें इसके अलावा कई पॉलिसीज को उनके फिर से रिन्यू के लिए मेडिकल टेस्ट भी करवाना होता है।
Read Also
- International Driving Permit: अब आप भी भारत में बने Driving License से इन देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग, जानिए पूरी जानकारी
- UPI Payment: गलत खाते में ट्रांसफर हो गया UPI से पैसा तो न हो परेशान, ये तरीका आएगा काम
- Indira Gandhi Smartphone Registration 2023: अब आप SSO ID से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते है, यहाँ देखे पूरी जानकरी