UPI Payment: गलत खाते में ट्रांसफर हो गया UPI से पैसा तो न हो परेशान, ये तरीका आएगा काम

UPI Payment: गलत खाते में ट्रांसफर हो गया UPI से पैसा तो न हो परेशान, ये तरीका आएगा काम:-हेल्लो दोस्तों आज का ये आर्टिकल Wrong UPI Payment से जुडी हुई जानकारी के बारे में है इसके साथ ही काफी बार ऐसा होता है कि गलती से किसी दूसरे के यूजर को यूपीआई के द्वारा पैसा ट्रांसफर हो जाता है यदि कभी भी आपके साथ में ऐसा होता है तो आपक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप एक तरीका है जिसकी मदद से आसानी से आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है

UPI Payment ( Wrong UPI Payment )

हम आपको बता दे की यदि कभी आप किसी गलत UPI ID पर पैसे ट्रांसफर देते हैं तो आपको घबराने की जगह आप गूगल पे, फोन पे, फोन पे, पेटीएम या फिर UPI ऐप के ग्राहक सपोर्ट पर कॉल करना चाहिए उसके बाद आपको इस कॉल पर जानकारी देनी होगी कि आपने आपने गलती से किसी और UPI ID पर पैसे ट्रांसफर कर दिया है लेकिन यदि आपको कभी भी UPI ऐप के ग्राहक सपोर्ट की सहायता नहीं मिलती है तो आप एनपीसीआई पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकते हैं

  • आपको सबसे पहले NPCI के ऑफिशियल पोर्टल विजिट करना होगा
  • इसके बाद आपको वाट वी डू टैब पर सिलेक्ट करना है
  • साथ ही अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • अब इसके बाद UPI का ऑप्शन पेज खोलना होगा
  • वैसे अब आप डिस्पुट रिड्रेशल मेक्निज्म पर क्लिक करें
  • उसके बाद शिकायत दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा

वैसे अगर आप RBI में भी शिकायत करते हैं आप ये लिखित शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर आप RBI के कार्यालय में भी फोन करके भी कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं साथ ही आप जितनी जल्दी कंप्लेन करते हैं उतने ही चांस पैसे आने के होते हैं और आपके पास पैसे वापस मिल जाएंगे

Read Also

Leave a Comment