School Holiday: नवम्बर महीने मे 13 दिन बंद रहेगे स्कूल कालेज लिस्ट जारी देखलो कितनी छुट्टी

School Holiday: नवम्बर महीने मे 13 दिन बंद रहेगे स्कूल कालेज लिस्ट जारी देखलो कितनी छुट्टी:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको स्कूल से जुडी हुई कुछ अपडेट के बारे में बतायेगे वैसे नवम्बर महीने मे कुल कितने दिन की छुट्टी मिलेगी इस बारे मे नीचे विस्तार से बताया है जैसा की आपको पता है की सर्दियां आ गईं हैं साथ ही आ गया है त्योहारों का मौसम दुर्गा पूजा, दशहरा के बाद अब हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दीपावली की बारी है ऐसे में लगभग सभी स्कूलों में कई दिन की छुट्टी होती है और दीपावली के अलावा नवंबर में ही छठ पूजा भी है तो अब हम इस पोस्ट में जानते है की इस महीने में स्कूल के बच्चो को कितनी छुट्टियां मिलेंगी

School Holiday

जैसा की आपको पता है की सभी छात्र छात्रो एवं परिवार वालो को अपने बच्चो की छुट्टी के बारे मे पता होना चाहिए क्योकी वह आने वाली छुट्टियो के आधार पर ही अपनी प्लानिंग कर सकते है और इस महीने स्कूलो तथा कालेजो मे कुल 13 से 15 दिन की छुट्टिया रहेगी तथा बैंको मे 10 से 12 दिन कुल इस महीने बैंक बंद रहेगे साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग और बैंको मे इस महीने 5 दिन रविवार को मिलाकर छुट्टी अतिरिक्त मिलेगी जिसका अन्य त्योहार और छुट्टी से अलग है

List Of School Holidays In November 2023

4 नवंबर – शनिवार
5 नवंबर – रविवार
11 नवंबर – छोटी दिवाली (शनिवार)
12 नवंबर – दिवाली (रविवार)
13 नवंबर – गोवर्धन पूजा
14 नवंबर – चिल्ड्रंस डे
15 नवंबर – भाई दूज
18 नवंबर – शनिवार
19 नवंबर – छठ पूजा (रविवार)
24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस
25 नवंबर – शनिवार
26 नवंबर – रविवार
27 नवंबर – गुरु नानक जयंती

इस बार बहुत से त्योहार शनिवार, रविवार को पड़ने से लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं जैसे दिवाली की छुट्टी शनिवार से ही शुरू हो जाएगी और बुधवार तक चलेगी वैसे हम आपको ये भी बता दे की शनिवार, बाल दिवस और छठ पूजा की तारीखों पर कुछ जगहों पर छुट्टी होती है और कुछ जगहों पर नहीं होती है ऐसे में इसके बार में पक्की जानकारी आप अपने स्कूल से पता कर लें

Read Also

Leave a Comment