railway ticket booking kaise kare online train ticket booking kaise kare train ticket booking kaise kare train ka ticket kaise book karen train ticket kaise book kare mobile se railway ticket kaise book kare train ki ticket kaise book karenअगर किसी काम से बाहर जाना पड़े या फिर घूमने के लिए जाते है या फिर किसी एग्जाम देने के लिए जाते है तो आप लॉन्ग टूर के लिए ट्रेन में सफर करते है। ट्रेन का सफर करने के लिए आपको पहले से train ticket bookingकराना आवश्यक होता है। इसके लिए आप टिकट किसी रेलवे स्टेशन से या फिर किसी नजदीकी ई मित्र शॉप से टिकट बुक कराते है। लेकिन अब आप Mobile Se Railway Ticket Book , Train Ticket Booking Kaise Kare ,Mobile Se Train Ticket Kaise Book Kare , Railway Ticket Kaise Book Kare करा सकते हैं। वह भी कुछ ही मिनटों में चलिए विस्तार से बताते हैं।आप ट्रैन का ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर रहते हैं।
Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare Step By Step
- 1.) ट्रैन टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी website या App मिल जाएगी। लेकिन आप IRCTC Rail Connect या पेटीएम से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
- 2.) अगर आप IRCTC Rail App यूज नहीं करते हैं! तो अभी IRCTC Rail App इंस्टॉल करे | App Install Link:- Download Now
- 3.) एप इंस्टॉल होने के बाद Train Ticket नाम का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 4.) Train Ticket ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोलेगा | इसमें आप सिंपल मांगी गई जानकारी समेट करके लॉगइन करें!
- 5.) अब plan My Journey पर क्लिक करे।
- a.) अब From की जगह में आपको जहाँ से Train में बैठना चाहते हो|
b.) To की जगह पर जहाँ तक जाना है वो डालिये।
c.) अब आपको जिस तारीख की टिकट बनवानी है वो डालिये।
d.) Search Train पर क्लिक करे।
- 7.) अब आपके सामने Train List का आप्शन आ जायेगा जैसा कि निचे Screenshot में देखे सकते है।
- 8.) अब आपको जिस ट्रेन में जाना है उस ट्रेन को सेलेक्ट करें
- 9.) अब आपको सीट सेलेक्ट करनी होगी जिससे थर्ड क्लास एसी, सेकंड क्लास एसी ,फर्स्ट क्लास एसी ,स्लीपर आदि ऑप्शन मिलेगा।
- 10.) सीट सेलेक्ट करने के बाद Book Now Option Select करे।
- 11.) अब आपको अपने पर्सनल डीटेल्स सबमिट करनी होगी जो टिकट show होगी
- a.) मेल या फीमेल सेलेक्ट करिये
b.) अपना पूरा नाम डालिये।
c.) अपनी उम्र डालिये
d.) अपना मोबाइल नंबर डालिये
E.) अब book Ticket पर क्लिक करे। - 12.) यह सभी स्टेप्स कंप्लीट करने के बाद अब आपको ऑनलाइन पेमेंट पर करना होगा।ऑनलाइन पेमेंट भीम यूपीआई या डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका टिकट जनरेट हो जाएगा
इसी के साथ हीआपकी यात्रा मंगलमय हो। अगर आपको भी यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ अपने फैमिली के साथ जरूर जरूर शेयर करें