Mp free cycle yojana | मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन

इस आलेक में मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना,Mp free cycle yojana,मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना के लिए दस्तावेज,मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना के लाभ,मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना(Mp free cycle yojana):-
मध्यप्रदेश सरकार ने आपके लिए “मध्य प्रदेश नि:शुल्क / मुफ्त साइकिल योजना” (Muft Cycle Yojana) शुरू की हैं। इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाली 6वीं और 9वीं कक्षा की छात्राओं को मुफ्त में साईकिल प्रदान की जाएगी। जिससे छात्रायें प्राथमिक शिक्षा के बाद भी अपनी पढाई जारी रख सके।“मुफ्त साईकिल योजना” (Free Cycle Scheme) का लाभ राज्य के सभी वर्ग की लड़कियों को दिया जायेगा। जिन गाँव में माध्यमिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध (Secondary Education Facility Available) नहीं हैं। और गाँव की लड़कियों को शैक्षणिक सुविधा (Educational Facilities for Girls of the Village) के लिए दूसरे गावों में जाना पड़ता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मध्य प्रदेश नि:शुल्क / मुफ्त साइकिल योजना को लागू किया हैं।जिससे इन लड़कियों को स्कूल जाने में आसानी हो। राज्य में बहुत से ऐसे परिवार भी हैं जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। और ऐसे परिवार अपने बच्चों के लिए साईकिल नहीं खरीद पाते हैं। जिसके कारण ऐसी लड़कियों को अपने गाँव से दूर पैदल ही शिक्षा के लिए जाना पड़ता हैं। और इनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
Mp free cycle yojana
मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना के लिए दस्तावेज :-
१.)आधार कार्ड
२.)5वीं एवं 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
३.)आय प्रमाण पत्र
४.)निवास प्रमाण पत्र
५.)बैंक पासबुक
६.)पासपोर्ट साइज की फोटो

मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना के लाभ :-
१.)इस योजना के अंतर्गत 6वीं कक्षा में अध्धयन करने वाली छात्रा को 18 इंच की साईकिल के लिए 2300 रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
२.)राज्य में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को योजना के तहत 20 इंच की साईकिल के लिए 2400 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
३.)इससे बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
४.)इस योजना के शुरू होने से छात्रों में पढ़ने की रूचि बढ़ गयी हैं।
५.)अब स्कूल जाने में भी लड़कियों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मध्यप्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन:-
१.)आवेदनकर्ता को साइकल प्राप्त करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|http://educationportal.mp.gov.in/
२.)वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
३.)इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरें |
४.)अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|

यह भी पढ़े :-

१.)मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना:-

२.)MP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना:-

३.)मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना:-

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई