MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana | मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन आवेदन

इस आलेख में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश ,MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana,मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश का लक्ष्य,मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश के लिए आवश्यक दस्तावेज,मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश की योग्यता,मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश लाभ,,MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana,मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश :-
आज भी हमारे देश में बहुत से युवा/ युवती ऐसे है जो घर की आर्थिक तंगी के चलते अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते है। ऐसे ही युवा/ युवती की सहायता हेतु सरकार द्वारा इस मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन सरकारी योजना की स्थापना की गई है। इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य के युवाओ को मुफ्त में उनकी रूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार पाने में मदद मिलेगी। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओ को सफलता की और आगे ले जाना है। इस योजना के जरिये राज्य भर में हर साल 2,50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
MP Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश का लक्ष्य:-
योजना के तहत प्रत्येक्व वर्ष 3 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के विभिन्न सेक्टर निम्नलिखित हैं :
कंस्ट्रक्शन, रिटेल, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, आईटी, कम्युनिकेशन, बेकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ड्राइविंग , ट्रांसपोर्टेशन, लाजिस्टिक, पैकेजिंग , टूरिज्म,इलेक्ट्रॉनिक, अपैरल, टेक्सटाइल , ब्यूटी एंड वैलनेस , फुनितुरे एंड फुर्निशिंग, डोमेस्टिक हेल्प एंड हाउस कीपिंग हेल्थ केयर , रिन्यूएबल एनर्जी एंड और फेब्रिकेशन इन सभी सेक्टरो में मेरिठ के आधार पर ऑनलाइन चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
निम्न वर्ग समूहों के युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है-
1.)पढ़ाई छोड़ हुए युवा
2.)कौशल विकास कर स्वरोजगार करने के इच्छुक व्यक्ति
3.)कामगार जो अपने कौशल का प्रमाण पत्र चाहते हों
4.)घुमक्कड़ वर्ग के युवा
5.)नक्सलवाद क्षेत्र के युवा
6.)महिलाये

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश के लिए आवश्यक दस्तावेज-
1.)मूल निवास प्रमाण पत्र
2.)आधार कार्ड
3.)जाति प्रमाण-पत्र
4.)आय का प्रमाण पत्र
5.)विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण-पत्र
6.)स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश की योग्यता :-
1.)आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का निवासी हो।
2.)आवेदक की उम्र 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3.)एनएसक्यूएफ़ पाठ्यक्रमों के लिए भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आवश्यक है।।
4.)आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश लाभ:-
1.)मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा संचालित इस मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में 15 दिवस से लेकर 09 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है | इस योजना का उद्देश्य बेरोज़गारो को रोज़गार व प्रशिक्षित करना है | इस योजना के तहत युवक- युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ रोज़गार एवं स्वरोज़गार दिया जाएगा |
2.)योजना का लाभ लेने के लिए पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या पुरूष आयु होनी चाहिए |
3.)योजना के तहत आवेदन करने के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा | रजिस्ट्रेशन के लिए ssdm.mp.gov.in वेबसाइट पर जाए और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं |
4.)योजना में पंजीयन के बाद युवाओं को मैरिट के अनुसार ऑनलाइन चयनित किया जाएगा एवं आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल नंबर उसके आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा |
5.)यह आयोजन मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना के अंतर्गत किया जा रह है | इसमें नि:शुल्क आईटीआई छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जाएगा | छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड लाना जरूरी है |

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन आवेदन:-
1.)वेबसाइट पर आने के लिए यहाँ http://ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome.aspx क्लिक करे।
2.)वेबसाइट पर आने के पश्चात्, होम पेज पर उम्मीदवार पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
3.)आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आ जायेगा। जिसमे आवेदक को अपना आधार नंबर भरना आवश्यक है। इसके बाद फार्म में पूछी गई सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक भरे।
4.)अब आखिरी में सिक्यूरिटी कोड को लिखने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दे।
कौशल प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़े :-

१.)मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना:-

२.)MP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना:-

३.)मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना:-

Leave a Comment