Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan 2021 : मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है ?

Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan 2021 : इस आलेख में  मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है ?,Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan,मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड की विशेषताएं,मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड मुख्य उद्देश्य,जन आधार कार्ड का कहा पे उपयोग होगा,मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड योजना के लाभ,Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan,जन आधार कार्ड बनाने के प्रकिया आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है ? Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan 2021

जिस किसी भी प्रकार से भामाशाह कार्ड का लाभ लोगों को मिलना था लगभग, वैसे ही सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं इस कार्ड के अंतर्गत जोड़ी जाएगी. परंतु इसमें थोड़ा अग्रिम एवं उन्नत तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. जो भी व्यक्ति योजना के लिए अपात्र होगा, उसे योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा. भामाशाह कार्ड के अंतर्गत कुछ कमियां थी, उन सभी कमियों को इस कार्ड के अंतर्गत सही कर दिया गया है. राजस्थान में लगभग भामाशाह फ्लैगशिप कार्ड योजना के अंतर्गत 1.74 करोड़ लोगों को सरकार की तरफ से लगभग 56 योजनाओं के लाभ को एक कार्ड के जरिए वितरित की जाती थी|
Mukhyamantri Jan Aadhaar Card Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड की विशेषताएं:-

1.)कार्ड को परिवार की महिला के नाम के रूप में जारी किया जाता है और परिवार के सभी सदस्यों के नाम इसके साथ जुड़े होते हैं।
2.)लेकिन अब राज्य की वर्तमान सरकार ने भामाशाह कार्डों को जन आधार कार्ड से बदलने का निर्णय लिया है, जिसमें लगभग समान लाभ और इसके अतिरिक्त जोड़-घटाव है।
3.)मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने पहले ही मुख्मंत्री जन आधार कार्ड योजना के कार्यान्वयन के लिए एक परिपत्र जारी किया है।
4.)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसी कार्ड को स्वास्थ्य कार्ड के रुप में उपयोग किया जाएगा।
5.)इसके अलावा जन-आधार पंजीयन मेें ही जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन और आधार पंजीयन होगा।

मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड मुख्य उद्देश्य :-

1.)राज्य के निवासी परिवारों की जान-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा Base तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तवेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है |

2.)नकद लाभ प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से तथा गैर-नकद लाभ आधार/ जान आधार अधिप्रमाणन उपरांत देय |

3.)राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना तथा ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना |

4.)ई -मित्र तंत्र का विनिमयन द्वारा नियंत्रण व् प्रभावी संचालन करना |

5.)राज्य में विधमान तकनिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढीकरण किया जाना |
महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़वा देना |

6.)सरकार द्वारा प्रदत जनकल्याण के लाभों की योजनाओ हेतु परिवार / परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना |

7.)विभिन्न योजनाओ के लाभ प्राप्ति के समय अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण-पत्र के रूप में मान्यता देना |

1.)जाने प्रधानमंत्री आवास योजना 2019

2.)जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019

3.)जाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2019

जन आधार कार्ड का कहा पे उपयोग होगा :-

1.)नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
2.)स्वास्थ्य सेवायें जैसे की पीएम जन आरोग्य “आयुष्मान भारत” योजना
3.)छात्रवृत्ति योजना
4.)देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
5.)मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना
6.)बेरोजगारी भत्ता योजना
7.)मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड योजना के लाभ :-

1.)राज्य सरकार की योजनाओं, ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी नए कार्ड के माध्यम से मिलेगा।

2.)इसमें भी परिवार के मुखिया को पिछले भामाशाह कार्ड की तरह ही रखा जाएगा।

3.)इसके अलावा नए पंजीयन के लिए व्यस्क सदस्य जन-आधार पोर्टल पर स्वयं और नजदीकी ई-मित्र पर निशुल्क पंजीयन कराएगा।

4.)सभी जन-आधार कार्ड छपने के बाद नगर निकाय, पंचायत समिति, ई-मित्र के माध्यम से बंटवाए जाएगे।

5.)पहली बार कार्ड वितरण पूर्ण निशुल्क रहेंगा। बाद में संशोधन निर्धारित शुल्क के आधार पर होगा।

6.)सभी सदस्यों की पहचान के रूप में मान्यता।

7.)सभी सदस्यों की पते के रूप में मान्यता।

8.)वहीं नगद लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और गैर-नगद लाभ आधार और जन-आधार द्वारा प्रमाणित होने पर ही मिलेगें।

9.)प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही कार्ड से जोड़ा गया।

जन आधार कार्ड बनाने के प्रकिया :-

1.)पहले से पंजीकृत परिवारों को दुबारा पंजीचन करवाने की जरूरत नहीं होगी।
2.)उन सभी को पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर नई योजना के तहत 10 अंक के जन आधार परिवार पहचान संख्या SMS एसएमएस अथवा वाॅइस कॉल से भेजी जायेगी।
3.)इसके बाद नगर निकाय, पंचायतराज और ई-मित्र के माध्यम से कार्ड का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
4.)जन आधार कार्ड जन आधार पोर्टल अथवा SSO ID एसएसओ आईडी के माध्यम से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा, कोई टोकन नहीं कटगा।
5.)वहीं पूर्व में दर्ज विवरण में संशोधन और अपडेशन भी करवाया जा सकेगा।
6.)वहीं जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, वो सभी लोग जनाधार पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन भी करवा सकेंगें।

यह भी पढ़े :-

1.)डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं:-

2.)FSSAI लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

3.)निरोगी राजस्थान अभियान योजना:-

 

Leave a Comment