इस आलेख में राजस्थान मुर्गी पालन योजना,Murgi Palan Yojana in Rajasthan,राजस्थान मुर्गी पालन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़,मुर्गी पालन लोन राशि,राजस्थान मुर्गी पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
राजस्थान मुर्गी पालन योजना (Murgi Palan Yojana in Rajasthan):-
यह एक सरकारी योजना है । इस योजना की शुरुआत राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा की गई है । इस योजना के अंतर्गत, हर वो युवा जो खुद का रोजगार खोलना चाहता है , परंतु पैसो की कमी से वो अभी तक नहीं कर पाया था। इस योजना मे सरकार आपको आर्थिक सहायता , बैंक से लोन दिलवा के करेगी। आपको इस योजना के तहत पक्षियो की संख्या और उनकी देख रेख के हिसाब से बैंक से लोन मिलेगा। मुर्गी पालन लोन योजना इस योजना को राजस्थान सरकार ने शुरू किया ताकि कोई भी बेरोजगार व्यक्ति मुर्गी पालन का व्यवसाय लोन लेकर शुरू कर सकें सरकार का मानना है बहुत से ऐसे गरीब व्यक्ति होते हैं जो पैसों की कमी के चलते अपना कोई भी व्यापार शुरू नहीं कर सकते हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा |यदि कोई भी व्यक्ति मुर्गी पालना चाहता है तो उसको सरकार की तरफ से लोन मुहैया करवाया जा रहा है ताकि वह मुर्गी पालनशुरू कर सकें आज हम आपको अपने आर्टिकल में मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में सारी जानकारी देंगे ताकि आप भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें|
राजस्थान मुर्गी पालन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़:-
1.)जमीन की जमाबंदी , नई ।
2.)अपनी 3 बर्ष की गिरदावरी ।
3.)अक्स शाहजरा ।
4.)किसी भी बैंक से लोन नहीं लिया है के लिए No Objection certificate।
5.)आवेदक की नई फोटो ।
मुर्गी पालन लोन राशि:-
1.)इसके लिए सरकार पक्षी गृह निर्माण, पक्षी आवश्यक बरतन ,आदि पक्षी आहार ,एवं पक्षियों के बीमे हेतु ऋण उपलब्ध करवा रही हैं |
2.)139 से ₹309 प्रति पक्षी की दर से 5 वर्ष की अवधि तक ऋण की सुविधा दी जाएगी|
राजस्थान मुर्गी पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
1.)यदि आप मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|http://ibs.rajasthan.gov.in/
2.)साइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
3.)अब आपको वहां पर लिखा हुआ दिखाई देगा मुर्गी पालन योजना का फार्म |
4.)इस फार्म को डाउनलोड करके इसमें जो भी जानकारी पूछी गई है उसमें भरे|
5.)अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|
6.)दोस्तों अब आपका मुर्गी पालन लोन के लिए आवेदन हो चुका है|