Mutual Fund 2022: हर महीने पैसा निवेश करना है फायदेमंद या एक साथ निवेश करना:- अगर आप म्यूचुअल फंड में SIP में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह बेहतर सुझाव है लेकिन क्या आपने कभी यह समझने की कोशिश की है कि एसआईपी में हर महीने पैसे निवेश करना बेहतर रहेगा या एक साथ पैसा निवेश करना आपके लिए सही रहेगा आज हम इसी बारे में बात करेगे की आपको क्या करण चाइये तो चलिए शुरू करते है
हर महीने यानि SIP निवेश
वैसे हम SIP को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान भी बोलते है अगर SIP में निवेश कर अगर आप मैक्सिमम मनी क्रिएट करना चाहते हैं तो रिटर्न को SIP कैलकुलेटर के जरिये समझ सकते हैं. अगर आप एक निवेशक हैं और 10 हजार रुपये हर महीने 10 साल के लिए एसआईपी में निवेश करते हैं तो आपको दस साल बाद कुल 28,90,677 रुपये मिलेंगे. वाही अगर आप साल और अमाउंट को बढ़ाते या घटते हो तो आपको उसी हिसाब से return मिलेगा जिसे आप SIP कैलकुलेटर की मदद से आसानी से समझ सकते है
एक साथ निवेश यानि FIX निवेश
अगर आप म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं तो एक साथ 6 लाख रुपये का निवेश 10 साल के लिए करते हैं तब आपको कुल रकम 28,84,196 रुपये मिलेंगे. इसी तरह, जब आप एक साथ 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 10 साल बाद आपको कुल रकम 48,06,993 रुपये मिलते हैं ये आपको तब मिलेगा जब आप इनको max return पर लगाते हो
Note:-वैसे अगर SIP में कम जोखिम रहता है वैसे आप अपने लिए खुद रिसर्च कर ले क्यूकी यहाँ पर दी गई सारी जानकरी आपके लिए इन्टरनेट से खोज कर लिखी गई है
Read also:- Crypto Currency Apps 2022: क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए 6 बेस्ट और सुरक्षित ऐप्स
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Mutual Fund 2022: हर महीने पैसा निवेश करना है फायदेमंद या एक साथ निवेश करना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Read Also :- इन 5 क्वालिटी शेयर्स में पैसा लगाइए और चैन की नींद सो जाइए, जानिए टार्गेट प्राइस