इस आलेख में National Sports Talent Hunt,राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना,राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना का उद्देश्य,राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना की पात्रता,खेल प्रतिभा खोज पोर्टल लाभ,राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना(National Sports Talent Hunt):-देश के प्रत्येक हिस्से में अधिक ट्रेनिंग अकादमियों और कोचिंग केंद्रों की जरूरत है जिससे हमारे युवा पुरुष और महिलाएं खेल सितारे और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनें।राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का मंच बदलाव लाने वाला होगा और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा देगा|
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना का उद्देश्य:-
8-12 वर्ष की आयु वर्ग में खेल प्रतिभाओं की पहचान (कक्षा 4 से कक्षा 6 तक दाखिले के लिए) जिनमें शरीर के नाप से संबंधित (एन्थ्रपमैट्रिक) फिजिकल एवं फिजियोलॉजिकल क्षमताओं जैसे गुण अंतर्निहित हों और किसी तरह की शारीरिक अशक्तता न हो।
जिला स्तर के खेल विद्यालयों/केंद्रीय खेल विद्यालयों/राष्ट्रीय खेल अकादमियों आदि मे संभावित खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इससे देश में खिलाडि़यों का आधार व्यापक बनाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े :-
१.)मुख्यमंत्री जन आधार योजना क्या है
२.)एटीएम से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए
३.)ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करे
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना की पात्रता:-
१.)इस योजना आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 8 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
२.)इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
३.)इस पर पंजीकृत 1000 बच्चों को चुना जाएगा ।
४.)प्रथम श्रेणी में चयनित बच्चों को 5 लाख प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
५.)यह एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
६.)आप विषय प्रक्रिया परीक्षण और केंद्र के लिए भी जानकारी ले सकते हैं।
खेल प्रतिभा खोज पोर्टल लाभ:-
१.)राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल के माध्यम से बच्चों की खेल में सुधार होगा |
२.)कम उम्र के बच्चे खेलों में दिलचस्पी लेंगे
३.) वह देश का नाम रोशन करेंगे
४.)अब गरीबों के बच्चे भी खेलों में आगे बढ़ सकेंगे
५.)जो खेलों में होशियार बच्चे होंगे उनको 500000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे
६.)जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उनको उनमें से 1000 बच्चों का चयन किया जाएगा
योजना के अंतर्गत शामिल खेल की लिस्ट:-
बैडमिंटन
बॉक्सिंग
साइकिलिंग
जूडो
हॉकी
हैंडबॉल
जिमनास्टिक
फुटबॉल
फेंसिंग
एथलेटिक
कबड्डी
खो-खो
शूटिंग
सॉफ्टबॉल
स्विमिंग
टेबल टेनिस
ताइक्वांडो
वॉलीबॉल
वेटलिफ्टिंग
रेसलिंग
युशु
आर्चरी
बास्केटबॉल
रोइंग आदि खेल शामिल है|
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए आवेदन:-
१.)राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना पर पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।nationalsportstalenthunt.com/
२.)अब आप आवेदन पर क्लिक करें ।
३.)उसके बाद ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म भरे।
४.)अब आवेदन पर क्लिक करें अब आपके आवेदन फॉर्म पंजीकृत होगा ।
५.)उसका नाम और पासवर्ड मिलेगा।
६.)अब आपको अपना नाम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा।