Nokia 2660 Flip Review:- HMD Global ने मार्किट में ये जानकारी दी है की नोकिआ कंपनी ने Nokia 2660 Flip में UPI Scan और Pay फंक्शनैलिटी को अब शामिल कर दिया गया है। इससे यूजर्स एक बटन दबाकर बड़ी आसानी से डिजिटल ट्रांसेक्शन्स कर सकता है। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी शानदार लुक के साथ नजर आने वाला है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम होने वाली है। आज के इस आर्टिक्ल में नोकिआ के इस फ़ोन जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।
Nokia 2660 Flip UPI Scan And Pay
इस फीचर की बात करे तो ये पहले से ही कई नोकिया फीचर फोन में दिया जा चूका है। ये फीचर आपको नोकिया के 110 2जी फोन में देखने को मिलता है। लेकिन इस बार नोकिआ इसके अपडेट वर्जन Nokia 2660 Flip से लोगो का दिल जितने वाला है।
अब यूजर्स बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन के कैमरे से QR कोड को स्कैन करें, पेमेंट करना होता है।
Nokia 2660 Flip Specifications
नोकिआ कंपनी ने Nokia 2660 Flip फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च कर दिया था। इसमें 2.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको 1.3MP का कैमरा देखने को मिलता है। इस बार कंपनी ने हाल ही में इसको दो नए कलर को मार्किट में लांच किया है। अब आप इस फ़ोन को पॉप पिंक और लश ग्रीन कलर में इसे खरीद सकते है।
नोकिआ के इस फोन में एक बड़ा 2.8-इंच डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फोन में एक आपातकालीन बटन दिया गया है जो आपातकालीन स्थिति में पहले से जोड़े गए पांच संपर्कों पर तुरंत कॉल करके आपको सपोर्ट करता है।
इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम कार्ड और VoLTE जैसी सुविधा दी गई है। इस फोन में रिमूवेबल 1450mAh की शानदार बैटरी दी गई है। इसे एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक इस्तेमाल का सकते है।
Nokia 2660 Flip Price In India
नोकिआ के इस फ़ोन की स्टोरेज स्पेस बढ़ाने के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। नोकिआ की यह फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। Nokia 2660 Flip फ़ोन में आपको एक VGA कैमरा देखने को मिलता है।
इसमें आपको FM रेडियो सपोर्ट भी दिया जाता है। इस शानदार फ़ोन को भारत में अमेजन स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर खरीद सकते हैं। अगर इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो करीब 4,499 रुपये में इसे खरीद सकते है।
Read Also More Stories:
- सिर्फ 13 हज़ार की कीमत में खरीद सकते है आप iPhone 13 मोबाइल को, ऑफर यहाँ मिलेगा
- सिर्फ 7 हज़ार की कीमत खरीद ले REDMI के इस मोबाइल को, ऑफर में सस्ता मिल रहा है
- Nokia कंपनी का जल्द लांच होने वाला है Nokia 7610 Pro Max स्मार्टफ़ोन, देखे इसके फीचर्स
- Samsung के इस सेकंड हैण्ड मोबाइल को आप खरीद सकते है कम कीमत में, यहाँ देखिये जानकारी
- सिर्फ 3 हज़ार की कीमत में मिल रहा है इस वेबसाइट पर पुराना Realme C30 मोबाइल, जानिए विस्तार से
Conclusion (निष्कर्ष):
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Nokia के इस Flip Phone से कर सकेंगे UPI पेमेंट, कीमत 5 हजार से कम और बैटरी चलेगी दिनों-दिन, Nokia 2660 Flip Review, Nokia 2660 Flip UPI Scan And Pay, Nokia 2660 Flip Specifications, Nokia 2660 Flip Price In India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप Nokia के इस Nokia 2660 Flip की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Nokia की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।